Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleयहां बनते हैं 100 प्रकार के पान, सबसे महंगा 2 हजार रुपए...

यहां बनते हैं 100 प्रकार के पान, सबसे महंगा 2 हजार रुपए का, सेलिब्रिटी भी आते हैं खाने


अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान में किसी जमाने में हर नुक्कड़ पर पान की दुकान होती थी और लोग शाम को बड़े शौक से पान खाने जाते थे. हालांकि, बीतते समय के साथ पान की दुकानें जरूर कम हुई हैं. लेकिन, राजधानी जयपुर में अब पान के कई अड्डे इतने फेमस हैं कि नेता से लेकर अभिनेता तक वहां पान खाने जाते हैं. ऐसी ही एक पान की फेमस दुकान है अन्नू मोबाइल पान भंडार. जयपुर के राजापार्क स्थित पान की इस दुकान पर करीब 100 तरह के पान बनाए जाते हैं. महंगी और वीवीआईपी शादी में इनके पान की खास डिमांड रहती है. जयपुर आने घूमने आने वाले पान के शौकीन चाहे आम लोग हो या खास एक बार इनका पान जरूर खाकर जाते हैं.

एक नहीं दो नहीं 100 प्रकार के पान

यहां आपको 20 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के 100 प्रकार के पान मिल जाएंगे. जिसमें बनारसी पान, सोने और चांदी के पान, गुलकंद पान, फ्रूट पान, केसर पान, केवड़ा पान, कॉफी पान, चंदन पान जैसे ढेरों पान इस दुकान पर बनते हैं. अलग—अलग फ्लेवर के पान का स्वाद भी गजब का होता है. बड़ी संख्या में युवा व बुजुर्ग यहां शाम के समय पान खाने के लिए उमड़ते हैं.

सेलिब्रिटी भी यहां के पान के दीवाने

इनका पान इतना फेमस है की जयपुर घूमने और फिल्मों की शूटिंग के सिलसिले से जयपुर आने वाले सेलेब्रिटी भी इनका पान खाने आते हैं. इनके यहां अभिनेता जितेंद्र, राकेश रोशन जैसे कई बड़े हीरो पान खाने आए हैं. महंगी शादियों की पार्टियों में इनके 100 प्रकार के पानों की डिमांड रहती है. राजस्थान के कई नेता और बड़े बिजनेसमैन के यहां भी इनके यहां से रेगुलर पान जाता है.

युवाओं में सबसे फेमस है फायर पान

100 प्रकार के पानों में सबसे ज्यादा फेमस फायर पान है. जो आजकल के युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. क्योंकि इसमें पान बनने के बाद जब उसे खिलाया जाता है तो उसमें पान पर आग जलाई जाती है जो कि देखने में बहुत यूनिक लगता है. यह पान खाने में भी लाजवाब होता है. यहां आपको अपनी डिमांड के हिसाब से भी पान बना कर दिया जाता है

Tags: Food 18, Hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments