Home Life Style यहां मात्र ₹200 में मिल रहा ₹400 किलो बिकने वाला लहसुन, खरीदारों की जमकर लग…

यहां मात्र ₹200 में मिल रहा ₹400 किलो बिकने वाला लहसुन, खरीदारों की जमकर लग…

0
यहां मात्र ₹200 में मिल रहा ₹400 किलो बिकने वाला लहसुन, खरीदारों की जमकर लग…

[ad_1]

मोहित शर्मा/करौली. बीते साल अपने महंगे दामों से आम आदमी की कमर तोड़ने वाले लहसुन के भाव अब तक कम नहीं हुए हैं. इसकी नई पैदावार ने भी मंडियों में आना शुरू कर दिया है फिर भी अभी तक लहसुन के भाव वैसे के वैसे ही बने हुए हैं. लहसुन के महंगे दामों ने 1 साल से रसोई का जायका चौपट करके रख दिया है. आम आदमी तो इसके महंगे दामों के कारण लहसुन को खाना तक भूल गया है. बात की जाए इसके वर्तमान भाव की तो, राजस्थान के करौली में अभी तक इसके भाव ₹400 किलो तक ही बने हुए हैं. लेकिन, करौली में इन दिनों अजमेर से चलकर एक ऐसी चलती फिरती दुकान आई है जो पिछले दो-तीन दिनों से शहर की मंडियों ₹400 किलो मिलने वाले लहसुन को ₹200 किलो में ही लोगों को उपलब्ध करा रही है.

आधे भाव में लहसुन देने के कारण जहां पर भी यह चलती फिरती दुकान पहुंच रही है वहां खरीदारों की जमकर भीड़ लग रही है. कहीं ना कहीं यह गाड़ी लोगों के लिए सस्ता लहसुन का स्वाद देने के लिए मददगार साबित हो रही है. लहसुन खरीदने पहुंचे रामेश्वर व्यास ने बताया कि इसका सस्ता होने का कारण है कि ये अभी-अभी का ताजा निकला हुआ गीला लहसुन है और अभी हरा होने के कारण इसका वजन ज्यादा है. सूखने के बाद यह लहसुन वजन में आधा रह जाएगा. इस कारण ही यह लहसुन मंडियों से आधे भाव में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- 39 लाख की नौकरी को मारी लात, शुरू किया ये का काम… आज बना दिया ब्रांड, सालाना 2 करोड़ का टर्नओवर

इसलिए मिल रहा सस्ता
वहीं, दूसरी ओर, इस लहसुन को खरीदने पहुंचे हरि सिंह ने बताया कि क्वालिटी में यह लहसुन बहुत बढ़िया है. ताज होने के कारण इसके भाव जरूर आधे हैं. इसलिए इसको खरीदने से हम जैसे आम लोगों को भाव में जरूर राहत मिल रही है. करौली में इस लहसुन को अजमेर के व्यापारी पिकअप के थ्रू शहर के मुख्य चौराहों पर बेच रहे हैं. उन व्यापारियों ने बताया कि यह लहसुन मध्य प्रदेश का है. जिसे यह व्यापारी जयपुर की मुहाना मंडी से लाकर यहां सस्ते दामों में बेच रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि यह देसी छोटे साइज वाला लहसुन है. इसलिए ये लहसुन जयपुर मंडी से सस्ता मिल रहा है और हम भी इसे ₹200 किलो के भाव से ही बेच रहे हैं.

Tags: Food, Karauli news, Local18, Rajasthan news

[ad_2]

Source link