Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeLife Styleयहां मिलेंगे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 50 से 200 रुपए...

यहां मिलेंगे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 50 से 200 रुपए तक में लें कोट….


नरेश पारीक/चूरू. सर्दी की शुरुआत के साथ ही गर्म कपड़ों का व्यवसाय जोर, शोर से चलने लगा जहां एक और बाजार में एक से बढ़कर एक महंगे गर्म कपड़े बिक्री के लिए आए हैं, तो चूरू में एक ऐसी भी दुकान है जहां आपको काफी कम दाम पर गर्म कपड़े मिलेंगे और उसी के चलते यहां गर्म कपड़े खरीदने वालों का हुजूम उमड़ता है. सुबह से शाम यहां खरीददारों की भीड़ लगी रहती है.

जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के पास संचालित SBM ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सलीम खान ने बताया कि ये सारा माल महत्वपूर्ण माल होता है. उन्होंने बताया कि ये लॉट का माल होता है ना कि यूज लिया हुआ होता है. उन्होंने बताया की उनके पास 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक कि रेट के गर्म कपड़े है, ऐसे में गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने लिए और अपने बच्चों के लिए हाड़ कंपाने वाली सर्दी में यहां से अच्छे गर्म कपड़े और वो भी काफी कम दाम में खरीद सकता है. जबकि बाजार में काफी हेवी रेंज में गर्म कपड़े मिलेंगे.

लॉट का माल होता है
गर्म कपड़ो की इस दुकान के संचालक सलीम खान ने बताया कि ये माल कोरिया से आता है. जहां मॉल वगैरह बंद होते हैं इसलिए कम दाम में ये गर्म कपड़े मिलते हैं. उन्होंने बताया कि लॉट के माल का मुख्य हब कोरिया है और इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल इन देशों में इस लॉट के माल की अधिक डिमांड है.

50 रुपए में आपको यहां बच्चों की पेंट, लेडीज पायजामा, मफलर, स्टॉल, टीशर्ट,
100 रुपए में, जेंट्स पायजामा, लेडीज स्वेटर, साइज कोट
200 रुपए में, जेंट्स कोट, लेडीज कोट, बच्चों के कोट, लेडीज लांग कोट, ब्लेजर, हुड्डी, लेडीज ब्लेजर, बुरहान कोट

Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments