बिट्टू सिंह/अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ की ठंड ने सभी को परेशान कर रखा है. इस समय अपने बॉडी को कवर करके रखना बेहद जरूरी है. अन्यथा ठंड लग जाएगी और फिर जो होगा वह हम सभी जानते हैं. सर्दी के लिए कुछ तरह के कपड़ों का होना आवश्यक है. इनमें रजाई, जैकेट, शॉल और स्वेटर आदि. ठंड से बचने के लिए आप कुछ चीजों की शॉपिंग करती होंगी?
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ठंड की शुरुआत होने से गर्म कपडे की दुकान सजनी शुरू हो गई है, इसके अलावा शहर के कई जगहों पर फुटपाथ पर भी कंबल रजाई की दुकानें लगी हुई हैं. ग्राहकों की भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है. ग्राहक अपनी मनपसंद के कंबल और ऊनी गर्म कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं. सरगुजा शहर में रेडीमेड कपड़ा की दुकानों के साथ-साथ सड़क किनारे फुटपाथ पर गर्म कपड़ों की दुकानें भी लगी हुई हैं. अगर आप भी गर्म रजाई खरीदना चाहते हैं तो सरगुजा शहर से खरीद सकते हैं.
जरूर पढ़ेंः महाकाल के करने हैं दर्शन, तो बिलासपुर से ऐसे पहुंचे उज्जैन, एकदम आसान रास्ता
100 रुपए में खरीदें गर्म कंबल
दुकानदार ने बताया कि अगर आपको रजाई या कंबल खरीदना है तो यहां से खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर सबसे सस्ता कंबल आपको 100 रुपए में मिल जाएगा. वहीं हाई रेंज में आपको 1200 रुपए से 1500 रुपए तक में मिल जाएगा. उन्होने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीददारी तेजी से हो रही है, यहां पर आप अलग-अलग तरीके के कपड़े खरीद सकते हैं.
जरूर पढ़ेंः यहां मिलेंगे सबसे सस्ते और गर्म कपड़े, 300 रुपए में खरीदें डिजाइनर ड्रेस
.
Tags: Ambikapur News, Chhattisagrh news, Local18, Winter season
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 06:07 IST