Home Education & Jobs यहां शुरू हुए CEO की पोस्ट के लिए आवेदन, एक करोड़ से 10 लाख रुपये कम है एनुअल सैलरी

यहां शुरू हुए CEO की पोस्ट के लिए आवेदन, एक करोड़ से 10 लाख रुपये कम है एनुअल सैलरी

0
यहां शुरू हुए CEO की पोस्ट के लिए आवेदन, एक करोड़ से 10 लाख रुपये कम है एनुअल सैलरी

[ad_1]

PFRDA Jobs for CEO: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था,पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने कॉन्ट्रैक्ट और डेपुटेशन के आधार पर नेशनल  पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPS ट्रस्ट) में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार योग्य हैं और CEO के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वह 4 अप्रैल, 2024 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.npstrust.org.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया की शुरुआत करें।

पद का नाम

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)

शैक्षणिक योग्यता

पद के लिए एलिजिबल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइनेंस CA, CS, CFA, CWA, LLB में स्पेशलाइजेशन  MBA/MMS किया हो या पोस्ट ग्रेजुएशन इन इकोनॉमिक्स, फाइनेंस में किया हो। वहीं योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारी के लिए  आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

PFRDA Jobs for CEO:  भर्ती का डायरेक्ट नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

जानें- सैलरी के बारे में

PFRDA में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ग्रेड के एक अधिकारी के लिए सालाना सैलरी पैकेज यानी वार्षिक सीटीसी लगभग 90 लाख रुपये है। वहीं वर्तमान में PFRDA  में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के लिए प्रति महीने सैलरी 2,04,000 से 2,16,000 रुपये तक है, जिसमें एडिशनल बेनिफिट्स भी शामिल हैं।

कैसे करना होगा आवेदन

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को एक कवर में ‘चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर , एनपीएस ट्रस्ट (कॉन्ट्रैक्ट और डेपुटेशन के आधार पर) के लिए आवेदन’ लिखकर पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) को डाक के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है।

इस पते पर भेजना होगा कवर लेटर- बी-14/ए, छत्रपति शिवाजी भवन,कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, कटवारिया सराय,नई दिल्ली 110016

[ad_2]

Source link