Home Life Style यहां सिर्फ 50 रुपए में खाएं पेट भर खाना,चार तंदूरी रोटी,पनीर की सब्जी और सलाद

यहां सिर्फ 50 रुपए में खाएं पेट भर खाना,चार तंदूरी रोटी,पनीर की सब्जी और सलाद

0
यहां सिर्फ 50 रुपए में खाएं पेट भर खाना,चार तंदूरी रोटी,पनीर की सब्जी और सलाद

[ad_1]

भरत तिवारी/जबलपुर :पनीर के दीवानों के लिए अब जबलपुर में खुल गई है यह खास दुकान. पनीर का नाम सुनते ही जहां लोगों के मुंह में पानी आ जाता है वहीं कई लोगो की जेब भी जवाब देने लगती है लेकिन आज हम आपको जबलपुर की जिस जगह के बारे में बता रहे हैं यहां पर आपको नाश्ते के पैसे में पेट भरकर मिलेगा खाना, मात्र 50 रुपए में पनीर और तंदूरी रोटी.

जबलपुर संस्कारधानी में ग्वारीघाट रोड पर झंडा चौक पर स्थित है न्यू अमृतसरी नान नाम से यह रेस्टोरेंट, इसका उद्घाटन हाल ही में एक महीने पहले ही किया गया है. इस रेस्टोरेंट के मालिक आशीष विश्वकर्मा ने  कहा कि यहां पर दुकान खोलने का और मात्र 50 रुपए वाली थाली के पीछे उनका गरीब और हर वर्ग के लोगों को भरपेट खाना खिलाना उद्देश्य है, जहां पर लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बड़े रेस्टोरेंट में जाकर भरपेट खाना नहीं खा पाते हैं वहीं पर उन्होंने मात्र 50 रुपए में यह रेस्टोरेंट स्टाइल थाली निकली है जिसमें आपको चार तंदूरी रोटी पनीर की सब्जी दाल मखनी चटनी सलाद और आचार मिलेगा साथ ही सब्जी खत्म होने के बाद आपको एक बार रिफिल भी कराया जाएगा और अगर आपने पास पैसे नहीं है तो भी यहां अगर आप आयेंगे तो बिना पेट भरे नहीं जायेंगे, जरूरत मंदो के लिए यहां खाना मुफ्त है.

10 प्रकार की मिलती है यहां पर नान
आशीष ने आगे कहा  कि यहां पर करीब 10 तरह कि नान बनाई जाती है जिनमें बटर नान, आलू नान, पनीर नान, चूर चूर नान, स्टक नान, स्टॉक चूर-चूर नान, पनीर चूर चूर नान, आलू प्याज चूर चूर नान, स्टक नान, प्लेन नान, लच्छा चूर-चूर नान यहां पर उपलब्ध है.यहां पर थाली ₹50 से शुरू होती है इसके बाद 60, 70, 80, 90 से लेकर 150 तक की थाली यहां पर उपलब्ध है.

रोजाना यहां आते हैं 200 से ज्यादा लोग 
आशीष ने हमें बताया कि रोजाना 200 से 250 लोग यहां की लाजवाब नान का स्वाद लेने पहुंचते हैं, यहां पर मां नर्मदा के शुद्ध जल से स्वादिष्ट और साफ सफाई के साथ खाना बनाया जाता है, यहां पर आप शुद्ध स्वादिष्ट एवं शाकाहारी भोजन का लुफ्त उठा सकते हैं मात्र 50 रुपए में 50 रुपए में थाली के साथ-साथ यहां पर बर्थडे से लेकर हर टाइप की पार्टी की व्यवस्था के लिए हाल भी उपलब्ध है, जिसमें आशीष ने हमें बताया कि गरीब से गरीब लोगों के लिए भी हाल यहां पर उपलब्ध है.

Tags: Food 18, Jabalpur news, Local18, Madhya pradesh news

[ad_2]

Source link