आशीष त्यागी/बागपत: हर जगह पर बिना उगाई उग जाने वाली घास के प्रयोग जानकर आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे. यह जहां पूजा में इस्तेमाल की जाती है. वहीं इसे आयुर्वेद में चमत्कारिक औषधि भी कहा गया है. शरीर में दर्जनभर से अधिक बीमारियों को यह ठीक कर सकती है. आयुर्वेदिक चिकित्सक के अनुसार इसका उपयोग कर अपने आप को जीवन भर स्वस्थ रख सकते हैं.
आयुर्वेदिक चिकित्सक राघवेंद्र चौधरी ने बताया कि दूब घास एक चमत्कारी औषधि है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है और इसमें प्रोटीन की मात्रा भी अधिक पाई जाती है. जिससे इसका उपयोग मुंह के छालों को ठीक करने, पेट के कब्ज को दूर करने बवासीर को ठीक करने और डायबिटीज को ठीक करने में किया जा सकता है. यह आपको हर जगह पर मिल जाएगी और सुबह के समय नंगे पैर इस पर घूमने से यह मानसिक तनाव को कम करती है और शरीर को स्वस्थ रखती है. आयुर्वेद में इसे चमत्कारी औषधि कहा गया है.
पूजा में भी होता है दूब घास का इस्तेमाल
दूब घास का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है. सनातन धर्म के अनुसार दूब घास को बहुत शुभ माना गया है और प्रत्येक पूजा में इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह औषधि गुणों से भी भरपूर होती है, जो शरीर को हमेशा स्वस्थ रखती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 10:10 IST