[ad_1]
आलोक कुमार भारती
भोजपुर. 13209 पटना-डीडीयू (दीन दयाल उपाध्याय) पैसेंजर ट्रेन के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है. नए टाइम टेबल के अनुसार 13209 पटना-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन अब पटना से सुबह 7.20 बजे खुलेगी. यह ट्रेन विभिन्न स्टेशन और हॉल्ट पर रुकते हुए सुबह 8.40 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन डीडीयू के लिए खुल जाएगी. बता दें कि, पहले यह ट्रेन सुबह 7.40 बजे पटना से खुलती थी.
पूर्व में भी इस पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया था. इस कारण से रोजाना नौकरीपेशा लोगों और पढ़ाई करने जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी होने लगी थी. हालांकि इस बार समय में बदलाव होने के कारण स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा यात्रियों को फायदा होगा. पटना से रोजना आरा, बिहिया, डुमरांव और बक्सर काम पर जाने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को ट्रेन के नए बदले टाइम टेबल से राहत मिलेगी.
बस-ऑटो से जाने में खर्च होते थे ज्यादा रुपये
कोइलवर से आरा रोजाना जाने वाले रेलयात्री पंकज कुमार और सोनू कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले रोजाना इसी ट्रेन से कोइलवर से आरा तक का सफर हमलोग तय करते थे, लेकिन बीच में इसके समय में बदलाव होने के कारण हमलोगों को ट्रेन का सफर छोड़कर बस और ऑटो से कोईलवर से आरा जाना पड़ता था. यह खर्चीला था, लेकिन एक बार फिर से समय में बदलाव होने की खबर हमलोगों ने सुनी है. इससे हमलोगों को आरा जाने में काफी सहूलियत होगी.
पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव की लगातार हो रही थी मांग
13209 पटना-डीडीयू पैसेंजर ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले छात्र, सरकारी एवं निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों के सामने ट्रेन के समय में बदलाव होने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही थी. यात्रियों ने इसके समय में बदलाव की मांग करते हुए पूर्व के समय पर चलाने की मांग की थी.
हालांकि पूर्व के समय पर इस पैसेंजर ट्रेन को नहीं चलाकर और थोड़ा पहले कर दिया गया है. फिर भी रोजाना नौकरी करने जाने वाले रेल यात्रियों को इससे फायदा मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpur news, Bihar News in hindi, Indian Railways, Train Time Table
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 19:39 IST
[ad_2]
Source link