Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalयात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें कैंसिल, देखें...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट


रामकुमार नायक/रायपुर. रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 14 ट्रेनों को फिर से कैंसिल कर दिया है. रेलवे के मुताबिक ट्रैक रख-रखाव और सुरक्षा कारणों के चलते गाड़ियों को रद्द किया गया है. इस काम के चलते 6 से 10 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) तक चलने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी. रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) शिव प्रसाद ने बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने के 14 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है.

– 6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 7 से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 7 से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 7 से 10 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 7 से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली08740/08739 बिलासपुर – शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
– 6 से 9 अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी

.

FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 12:22 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments