Home Life Style याददाश्त हो रही है कमजोर, याद नहीं रहतीं छोटी-छोटी बातें, आजमाएं 5 अचूक ज्योतिष उपाय

याददाश्त हो रही है कमजोर, याद नहीं रहतीं छोटी-छोटी बातें, आजमाएं 5 अचूक ज्योतिष उपाय

0
याददाश्त हो रही है कमजोर, याद नहीं रहतीं छोटी-छोटी बातें, आजमाएं 5 अचूक ज्योतिष उपाय

[ad_1]

हाइलाइट्स

याददाश्त के लिए ज्योतिष उपाय सहायक हो सकते हैं.
बुद्धि तीव्र करने के लिए सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.

Astro Tips For Memory : समय की व्यस्तता या फिर मानसिक तनाव के चक्कर में आज कल  ज्यादातर लोग बहुत सी बातें भूल जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार बड़े नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. परंतु लंबे समय के बाद भी आपकी इस आदत में सुधार नहीं हो रहा है तो कहीं ना कहीं इसके पीछे याददाश्त कमजोर होना या कंसंट्रेशन पावर की कमी जिम्मेदार हो सकती है. डॉक्टरी सलाह के अलावा कम होती याददाश्त को दुरुस्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में भी कई उपाय बताए गए हैं. ये सरल ज्योतिष उपाय न सिर्फ आपकी बुद्धि को तीव्र करेंगे, बल्कि आपकी याद रखने की क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. सूर्य को अर्पित करें जल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से उगते सूरज को अर्घ्य देता है उसका न सिर्फ मस्तिष्क जागृत होता है बल्कि उसकी याद रखने की क्षमता भी बहुत बढ़ जाती है. सूर्य का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ता है. सूर्य देव की नियमित पूजा करने से आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें – किराए पर देना चाहते हैं अपना घर, भूलकर भी इस हिस्से में न रखें किराएदार, हो जाएंगे परेशान

2. करें गणेश स्तोत्र का पाठ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से या फिर प्रत्येक बुधवार भगवान गणेश की पूजा करते हुए गणेश स्तोत्र का पाठ करता है, उसकी बुद्धि को बल प्राप्त होता है. ऐसे जातक की याददाश्त मजबूत होती है और उसके जीवन में ज्ञान का संचार होने लगता है.

3. भगवान शिव का करें जल अभिषेक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति नियमित रूप से भगवान शिव का जलाभिषेक करता है, उसे न सिर्फ मानसिक शांति प्राप्त होती है, बल्कि उसकी याददाश्त में भी इजाफा होता है.

4. धारण करें चांदी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार याददाश्त के लिए धातुओं में चांदी को सबसे उत्तम माना गया है. जो व्यक्ति चांदी धारण करता है उसकी कुंडली में कमजोर चंद्रमा को मजबूती मिलती है. चंद्र दोष से छुटकारा मिलता है, यहां तक कि उसकी याददाश्त की क्षमता भी प्रबल हो जाती है.

यह भी पढ़ें – क्या महिलाएं भी होती हैं अघोरी, पुरुषों से किस तरह होती हैं भिन्न, अघोर पंथ में 3 तरह की दीक्षाओं का है विशेष महत्व

5. सोने से पहले करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रतिदिन रात में सोने से पहले गीता का एक पाठ अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से कमजोर याददाश्त मजबूत होने लगती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

[ad_2]

Source link