Home Sports युजवेंद्र चहल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, तीन विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास

युजवेंद्र चहल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, तीन विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास

0
युजवेंद्र चहल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, तीन विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास

[ad_1]

Yuzvendra Chahal
Image Source : INDIA TV
युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स की टीम 29 मई को आईपीएल 2025 के सीजन के क्वालीफायर-1 मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच में पंजाब किंग्स की कोशिश लीग जीत हासिल कर सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने पर होगी। अभी तक इस सीजन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। लीग स्टेज के आखिरी 2 मैचों में चहल भले ही उंगली की चोट के चलते नहीं खेल सके थे लेकिन आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में उनकी वापसी की पूरी उम्मीद की जा सकती है, जिसमें चहल के पास इतिहास रचने का भी मौका होगा।

तीन विकेट लेते ही पीयूष चावला को पीछे छोड़ देंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल की गिनती टी20 फॉर्मेट के दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है। चहल का आईपीएल में भी गेंद से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। वहीं भारत में टी20 फॉर्मेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में यदि युजवेंद्र चहल तीन विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह भारत में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने अभी तक भारत में कुल 254 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.94 के औसत से कुल 287 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज पीयूष चावला ने 289 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ऐसे में चहल को नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट और हासिल करने हैं।

आरसीबी के खिलाफ ऐसा रहा है चहल का प्रदर्शन

आईपीएल में युजवेंद्र चहल साल 2014 के सीजन से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे थे, वहीं इसके बाद अगले तीन सीजन चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए जबकि इस सीजन पंजाब किंग्स की टीम से खेल रहे हैं। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ चहल इस अहम मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। चहल का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 10 मैचों में 25.54 के औसत से कुल 11 विकेट हासिल किए हैं। वहीं चहल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 12 मैचों में 25.29 के औसत से 14 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

ये भी पढ़ें

मैदान पर शुरू हो गई हाथापाई, बांग्लादेश और अफ्रीकी खिलाड़ी भिड़े, अंपायर भी आए लपेटे में; देखें VIDEO

एलिमिनेटर का नाम सुनते ही डर जाती है टीमें, अब तक सिर्फ एक बार ही हो पाया है ऐसा कारनामा

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link