[ad_1]
नोएडा:
नोएडा पुलिस और एक बदमाश के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पैसे के लेनदेन में चाकू मारकर युवक को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस ने आरोपी गणेश को चाकू सहित गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान गाड़ी में बैठाते समय उसने भागने का प्रयास किया व पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया।
पुलिस की जवाबी करवाई में गोली लगने से गणेश घायल हो गया। उसने 5 फरवरी को दोपहर में एक युवक को पैसे के लेन देन के कारण चाकू से मारकर घायल कर दिया। आरोपी गणेश थाना लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। घटना के बाद यह फरार हो गया था और पुलिस इसकी तलाश कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
[ad_2]
Source link