देश की मौजूदा स्थिति पर बीजेपी प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि राहुल गांधी कहते है भारत जोड़ो और उनके नेता कहते हैं जातियों को पकड़ो. एक तरफ भारत जोड़ने की बात कर रहे है, दूसरी तरफ तुष्टीकरण और जातियों को खंड करने की आदत कांग्रेस कब छोड़ेगी. कांग्रेस प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह बोले बीजेपी हर समय हिंदू मुस्लिम की बात करते है. युवाओं को डिप्रेशन सरकार के वादे से हो रहे है.
Source link