Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeSportsयुवा प्रतिभा को जरूरी मंच देगा खेलो इंडिया 2023, इस दिग्गज एथलीट...

युवा प्रतिभा को जरूरी मंच देगा खेलो इंडिया 2023, इस दिग्गज एथलीट ने कह दी बड़ी बात


Image Source : GETTY/KHELO INDIA
खेलो इंडिया 2023

मध्य प्रदेश के आठ शहरों में 30 जनवरी से खेलो इंडिया का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। भारत सरकार ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे खेलो में भारत के प्रदर्शन को सुधारने के लिए कई अहम कदम उठा रही है। उनमें से एक खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी है। 11 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में भारत के अलग-अलग हिस्सो से खिलाड़ी भाग लेंगे। रिपोर्टस की माने तो इस साल कुल 10000 से ज्यादा एथलीट इसमें भाग लेंगे। इसी बीच वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने इस इवेंट को लेकर अपनी राय रखी है।

क्या बोली अंजू बॉबी जॉर्ज 

अंजू बॉबी जॉर्ज को उम्मीद है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स एथलेटिक्स में जमीनी स्तर की प्रतियोगिता और शीर्ष प्रतियोगिता के बीच की खाई को पाट देगी। ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आगामी सत्र मध्य प्रदेश के आठ शहरों में आयोजित होगा। 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन में 27 खेलो को शामिल किया गया है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में ट्रैक एंव फील्ड स्पर्धा तीन दिनों तक चलेगा। इसका आयोजन भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में तीन से पांच फरवरी तक होगा। भोपाल के अलावा इन खेलों का आयोजन इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, खरगोन (महेश्वर) और बालाघाट में होगा। 

प्रधानमंत्री के सही इरादे से हुआ ये काम

लॉग जंप लगाने वाली पूर्व खिलाड़ी अंजू सरकार के मिशन ओलंपिक खेल की सदस्य हैं। वह टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) के लिए एथलीटों का चयन करने के लिए जिम्मेदार है। उनका मानना है कि खेलो इंडिया योजना प्रतिभा को निखारने के मामले में नींव का काम करेगा। अंजू ने केआईवाईजी मीडिया को एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय के सही इरादे के साथ एक अनूठी परियोजना है। इसने पहले ही परिणाम देना शुरू कर दिया है। हालांकि यह एक सतत प्रक्रिया है और हमें इसे आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, इन खेलों में 18 साल तक के छोटे बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस तरह का मौका पहले मौजूद नहीं था। इसमें जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए सरकार धन मुहैया कराती है। उन्हें जेब भत्ता भी मिलता है।

यह भी पढ़े –

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments