ऐप पर पढ़ें
रूस की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए आखिरकार अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को F-17 फाइटर जेट मुहैया कराने पर राजी हो गए। व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि जापान के हिरोशिमा में जी7 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूसी हमलों को रोकने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने का संदेश दिया।
इस साल फरवरी में, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन नाटो से एफ-16 लड़ाकू विमानों सहित विभिन्न उन्नत रक्षा उपकरणों की मांग की थी। इसके अलावा, उन्होंने आधुनिक हथियारों और सैन्य उपकरणों के लिए यूरोपीय संघ से अपील की। उस समय, जर्मनी ने कीव को आधुनिक लियोपर्ट टैंक और अमेरिका स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहन प्रदान किए थे।
बाइडेन के फैसेल का स्वागत
ब्रिटेन, बेल्जियम, नीदरलैंड और डेनमार्क ने शनिवार को जो बाइडेन के फैसले का स्वागत किया। यह भी घोषणा की गई है कि यूक्रेनी वायु सेना के पायलटों को F-16 लड़ाकू जेट उड़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। संयोग से, अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन की तरफ से निर्मित इस युद्धक विमान का उपयोग नाटो गठबंधन के सदस्य देशों और उसके सहयोगियों की तरफ से किया जाता है।
यूक्रेन के लिए 37.5 करोड़ का पैकेज
इसके अलावा अमेरिका, यूक्रेन को 37.5 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज मुहैया कराएगा। इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह के अंत में करेंगे। अमेरिकी अखबार पोलिटिको ने इस मामले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों का हवाला से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि बाइडेन इस सप्ताह के अंत में जापान के हिरोशिमा में जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ मुलाकात के बाद इसकी घोषणा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक पैकेज में तोपों के गोले, बख्तरबंद वाहन और टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे।