Home National यूक्रेन ने रूस के हाथों मैरींका की हार से किया इनकार

यूक्रेन ने रूस के हाथों मैरींका की हार से किया इनकार

0
यूक्रेन ने रूस के हाथों मैरींका की हार से किया इनकार

[ad_1]

कीव:

यूक्रेन के सैन्य प्रवक्ता ऑलेक्ज़ेंडर श्टुपुन ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि रूसी सेना ने पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र के मैरींका शहर पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है।

इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने यूक्रेन के तावरिया रक्षा बलों के प्रवक्ता श्टुपुन के हवाले से कहा, मैरिंका के लिए लड़ाई जारी है और उस पर रूस के पूरी तरह कब्ज़ा करने की बात गलत है।

प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान में, यूक्रेनी सैन्य टुकड़ियां मैरींका की प्रशासनिक सीमाओं के भीतर हैं, लेकिन शहर पूरी तरह से नष्ट हो गया है।

इससे पहले दिन में, रूसी मीडिया ने बताया कि रूसी सेना ने मैरींका पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है।

गौरतलब है कि मैरींका, एक छोटा सा शहर है, जहां संघर्ष-पूर्व की आबादी लगभग 9,500 लोगों की थी, जो डोनेट्स्क से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

[ad_2]

Source link