Home World यूक्रेन पर पूरी ताकत से रूस ने फिर बोला हमला, कीव समेत कई शहरों में धमाके

यूक्रेन पर पूरी ताकत से रूस ने फिर बोला हमला, कीव समेत कई शहरों में धमाके

0
यूक्रेन पर पूरी ताकत से रूस ने फिर बोला हमला, कीव समेत कई शहरों में धमाके

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच महीनों से चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। यूक्रेन में रूस ने एक बार फिर से हमले तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को राजधानी कीव में कई जगह धमाके सुने गए हैं। इसके अलावा यूक्रेन के कई और इलाकों को रूसी सेना ने निशाना बनाया है।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यूक्रेन की धरती पर रूसी सैनिकों ने एक बार फिर हमला तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर धमाके सुने गए हैं। रूसी हमले पर खारकीव मेयर ने बयान दिया कि हवाई हमलों के बाद कई शहरों में ब्लैक आउट हो गया है

इससे पहले रूस की राज्य TASS समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि यूक्रेन के रूस-नियंत्रित लुहांस्क क्षेत्र के लांत्रातिवका गांव में यूक्रेनी गोलाबारी से कम से कम आठ लोग मारे गए और 23 घायल हो गए थे।

हमले के 10 महीने बाद बेलारूस जाएंगे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने समकक्ष और सहयोगी अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ वार्ता के लिए सोमवार को बेलारूस जाएंगे। पुतिन की यह यात्रा यूक्रेन में रूस के हमले के 10 महीने बाद हुई है।

नये साल पर रूस की खतरनाक प्लानिंग

नये साल के लिए रूस ने यूक्रेन में चल रही जंग को लेकर नई प्लानिंग तय कर दी है। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि रूस अगले साल की शुरुआत तक हमारे कई शहरों में 2 लाख से ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर सकता है। यूक्रेन का कहना है कि रूस नये साल पर आम यूक्रेनियों पर जुल्म ढाने के लिए खतरनाक साजिश रच रहा है। 

[ad_2]

Source link