Home World यूक्रेन युद्ध में परमाणु हमले की धमकी; बेलारूसी तानाशाह बोला- इस्तेमाल करने से हिचकेंगे नहीं

यूक्रेन युद्ध में परमाणु हमले की धमकी; बेलारूसी तानाशाह बोला- इस्तेमाल करने से हिचकेंगे नहीं

0
यूक्रेन युद्ध में परमाणु हमले की धमकी; बेलारूसी तानाशाह बोला- इस्तेमाल करने से हिचकेंगे नहीं

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब परमाणु हथियारों की धमकी तक आ पहुंचा है। बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मंगलवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है तो वह देश में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश देने से हिचकिचाएंगे नहीं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियारों को तैनात करने की घोषणा की थी। इस कदम को यूक्रेन को मदद मुहैया करा रहे पश्चिम को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बेलटीए’ के अनुसार लुकाशेंको ने कहा, ‘भगवान न करे कि मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करना पड़े, लेकिन अगर हमला होता है तो हम हिचकिचाएंगे नहीं।’ रूस ने लुकाशेंको के बयान के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने ही पुतिन से बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करने को कहा था। उन्होंने तर्क दिया कि यह कदम किसी संभावित हमले को रोकने के लिए आवश्यक है।

‘कोई भी ऐसे देश से नहीं लड़ेगा जिसके पास…’

लुकाशेंको ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कोई भी ऐसे देश से लड़ना नहीं चाहेगा, जिसके पास ये हथियार होंगे।’ पुतिन ने लुकाशेंको के साथ शुक्रवार की बैठक के दौरान कहा था कि परमाणु हथियारों के लिए सुविधाओं के निर्माण का काम 7-8 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तुरंत बाद उन्हें बेलारूसी क्षेत्र में ले जाया जाएगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब यूक्रेन ने अग्रिम पंक्ति के कई क्षेत्रों में हमले तेज कर दिए हैं। इसे कुछ पर्यवेक्षक जवाबी हमले की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।

बेलारूस की सीमा का इस्तेमाल कर रहा रूस

रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजने के लिए बेलारूस के क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। रूस ने अपने हथियारों और जवानों को सहयोगी देश की जमीन पर तैनात रखा था। पुतिन ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट में अपने आवास पर लुकाशेन्को की मेहमाननबाजी की थी। उन्होंने टेलीविजन संदेश में कहा, ‘सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है।’ पुतिन ने कहा कि 7-8 जुलाई को संबंधित केंद्रों की तैयारियां पूरी हो जाएंगी। हम आपके क्षेत्र में उन हथियारों की तैनाती से जुड़ी गतिविधियां तत्काल शुरू कर देंगे। 

यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 10 की मौत

इस बीच, यूक्रेन के क्रीवी री के महापौर ने कहा है कि रात में रूसी मिसाइलों से शहर के आवासीय क्षेत्रों पर किए गए हमले में 10 लोग मारे गए। महापौर ओलेकासंद्र विकुल ने बताया कि इस हमले में 28 अन्य घायल भी हुए हैं। समझा जाता है कि 1 व्यक्ति मलबे के नीचे दबा है। उन्होंने टेलीग्राम पर मंगलवार दोपहर में की गई एक पोस्ट में ताजा जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दर्जन घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

[ad_2]

Source link