ऐप पर पढ़ें
वनप्लस (OnePlus) कुछ साल पहले पावर बैंक भी सेल करता था। बीते दिनों कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे के Sharge के साथ पार्टनरशिप में एक नए पावर बैंक से पर्दा उठाया था। Sharge को अलग और फंकी डिजाइन वाले पावर बैंक बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। नया पावर बैंक Sharge Pouch वनप्लस के पावर ऑफ कम्यूनिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह पावर बैंक 3-इन-1 डिजाइन, 10000mAh की बैटरी और SuperVOOC फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर ऑफर करेगा।
SuperVOOC चार्जिंग को भी करता है सपोर्ट
कंपनी का यह लेटेस्ट पावर बैंक काफी स्लीक और प्रीमियम डिजाइन वाला है। इसके चार्जर और केबल का डिजाइन भी काफी यूनीक है। इसमें कंपनी फोल्डेबल प्लग्स, मैग्नेटिक कनेक्टर्स, स्नैप-ऑन केबल स्टोरेज और केबल हेड प्रोटेक्शन ऑफर कर रही है। 10000mAh की बैटरी वाला यह पावर बैंक QC 3.0, QC 4.0, PD 2.0, PD 3.0 और SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस पावर बैंक को आप पावर बैंक की तरह यूज करने के साथ लैपटॉप और टैबलेट चार्जिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं।
OnePlus, सैमसंग और टेक्नो के फोल्डेबल फोन पर पहली बार ऐसा ऑफर, खरीदने के लिए टूट पड़े यूजर
Sharge Pouch एकसाथ तीन डिवाइसेज को कर सकता है चार्ज
खास बात है कि इस पावर बैंक से यूजर दो यूएसबी पोर्ट की मदद से एक साथ तीन डिवाइसेज तक चार्ज कर सकते हैं। इस पावर बैंक की लॉन्च डेट के बारे मे अभी कोई जानकारी सानमे नहीं आई है। फिलहाल यह क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसके लिए 3 हजार सपोर्टर्स का टारगेट लेकर चल रही थी, लेकिन यूजर्स को यह काफी पसंद आ रहा है और इसके सपोर्टर्स की संख्या 9107 हो गई है।
(Photo: Gizmochina)