Home National यूनीक नंबर दूर कराएगा पानी की परेशानी, टोल फ्री 18001212164 जारी 

यूनीक नंबर दूर कराएगा पानी की परेशानी, टोल फ्री 18001212164 जारी 

0
यूनीक नंबर दूर कराएगा पानी की परेशानी, टोल फ्री 18001212164 जारी 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे प्रत्येक नल को अब एक खास यूनीक नंबर मिलेगा। इस नंबर को जिस घर में नल लगा है उसके बाहर दीवार पर अंकित भी किया जाएगा। इस नंबर से ही पानी से संबंधित दिक्कतें तत्काल दूर की जाएगी। यूपी देश का पहला राज्य है जहां यह व्यवस्था लागू की गईं है। आमतौर से जब गांव में किसी ग्रामीण के घर में नल खराब हो जाता है, तो वह विभाग में ऑनलाइन शिकायत करता है। इस शिकायत के आधार पर कई बार कर्मचारियों को मकान ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे समस्या के समाधान में देरी हो जाती है। इस परेशानी को देखते हुए जल जीवन मिशन अब अपने प्रत्येक टैप यानी टोटी को एक खास नंबर देगा।

हर घर नल से जल योजना में यह नंबर उस मकान की पहचान बन जाएगा। इस नंबर को गूगल मैप पर भी रजिस्टर कर दिया जाएगा, जिससे प्रत्येक ग्रामीण के मकान को ढूंढना आसान हो जाएगा। गांव में किसी भी मकान का कोई नंबर नहीं होता, ऐसे में जल जीवन मिशन की ओर से दिया गया या खास नंबर उस मकान की पहचान पत्राचार के लिए भी बन सकेगा। 

 सभी टैप का यूनिक आईडी, घर की दीवार पर अंकित किया जा रहा है। नल का नंबर गूगल मानचित्र पर दर्ज किया जाएगा। हर घर नल योजना का यह नंबर घर की दीवार अंकित हो जाएगा, जिससे मकान का भी एक नंबर हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों को शिकायतकर्ता का घर ढूंढने में आराम हो जाएगा। गूगल मैप लोकेशन बता देगा। यह समाधान ग्रामीणों के घरों को पहचान भी दिलाएगा।

जल निगम ग्रामीण के प्रबंध निदेशक डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि उदेश्य ग्रामीणों को जलापूर्ति के साथ ही बेहतर गुणवत्ता भी उपलब्ध करवाना है। जिसके लिए हर घर नल से जल योजना में घरों की नंबरिंग की जा रही है।  पानी की समस्या से जुड़ी शिकायतों के निवारण के लिए टोल फ्री 18001212164 जारी किया गया है।

[ad_2]

Source link