Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalयूपीपीएससी पीसीएस का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस दिन से होगा आयोजन

यूपीपीएससी पीसीएस का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इस दिन से होगा आयोजन


UPPSC PCS Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की मेंस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है. इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी होने के 24 घंटे के अंदर इंटरव्यू का शेड्यूल आयोग ने जारी किया है. मेंस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह ने दी है.

दो पालियों में होगा इंटरव्यू
उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ प्रथम और द्वितीय सेशन में सुबह 9:00 बजे और 1:00 बजे रिपोर्ट करना होगा. पीसीएस 2023 में कुल 20 प्रकार के पदों के लिए 254 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 150 पदों पर लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन होना है. 150 पदों के लिए 451 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है. पीसीएस 2023 का अंतिम रिजल्ट रिकॉर्ड 8 महीने में घोषित होने की उम्मीद है.

मेंस परीक्षा में 3658 उम्मीदवार सफल
बता दें कि पीसीएस 2023 की प्री परीक्षा 14 मई को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 565459 उम्मीदवारों में से 345022 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आयोग ने प्री परीक्षा का रिजल्ट डेढ़ महीने के अंदर जारी कर दिया था. उसके बाद 26 से 29 सितंबर के बीच प्रयागराज और लखनऊ में मेंस परीक्षा आयोजित की गई थी. मेंस परीक्षा में 3658 उम्मीदवार शामिल हुए थे.

आयोग ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 22 दिसंबर को घोषित कर दिया था. मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के 24 घंटे के अंदर इंटरव्यू का शेड्यूल घोषित हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि 12 जनवरी को इंटरव्यू पूरा होने के बाद एक-दो दिन के अंदर फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें…
85000 मंथली सैलरी वाली नौकरी की है तलाश, तो बिना देर किए यहां करें आवेदन

Tags: UPPSC



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments