Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsयूपीपीसीएस 2023 का विज्ञापन इसी माह तीसरे सप्ताह में, 2022 मेन्स के...

यूपीपीसीएस 2023 का विज्ञापन इसी माह तीसरे सप्ताह में, 2022 मेन्स के 119 का अभ्यर्थन निरस्त


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपनी सबसे प्रतिष्ठित भर्ती सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2023 का विज्ञापन इस महीने के तीसरे सप्ताह में जारी करने जा रहा है। आयोग को एसडीएम और डिप्टी एसपी के रिक्त पद मिल चुके हैं, इसलिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। आयोग को दिसंबर अंत तक विभिन्न विभागों से पीसीएस के 93 पदों की सूचना मिल चुकी थी, लेकिन एसडीएम और डिप्टी एसपी के पद नहीं मिलने के कारण ही विज्ञापन जारी नहीं हो पा रहा था।

इसके अलावा फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयुष विभाग में रीडर रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना के चार, रीडर शल्यतंत्र व अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद के एक-एक, रीडर क्रिया शारीर के तीन व रीडर द्रव्य गुण के दो पदों पर विज्ञापन जारी होगा। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रधानाचार्य एलोपैथी के तीन पदों पर भी फरवरी के अंतिम सप्ताह में विज्ञापन जारी होगा।

2022 मेन्स के 119 का अभ्यर्थन निरस्त

यूपीपीएससी ने 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक आयोजित पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित 119 अभ्यर्थियों के अभ्यर्थन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी की ओर से बुधवार को जारी सूची के अनुसार सर्वाधिक 83 अभ्यर्थियों के आवेदन पद के सापेक्ष आवश्यक अनिवार्य अर्हता धारण नहीं करने के कारण निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा अभिलेख न देने या भिन्न श्रेणी में आवेदन के कारण भी अभ्यर्थन निरस्त किए गए हैं।

खिलाड़ियों के लिए पद नहीं, 13 आवेदन निरस्त

पीसीएस 2022 में नायब तहसीलदार के संशोधित अधियाचन में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए कोई पद रिक्त न होने के कारण प्रारंभिक परीक्षा में सफल 13 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। उप सचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार 13 जनवरी को प्राप्त संशोधित अधियाचन में जानकारी दी गई है कि रिक्ति के सापेक्ष उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के प्राविधानुसार चयन की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments