नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश के आगरा से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस घटना में 4 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे. इस संबंध में आगरा के सिटी डीसीपी सूरज राय ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र में एक अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रेस्क्यू किया. गाड़ी के अंदर 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई और 2 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.