Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeNationalयूपी के इस विभाग में नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, महिलाओं और पुरुषों के...

यूपी के इस विभाग में नहीं चलेगा जींस-टीशर्ट, महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड हुआ लागू


ऐप पर पढ़ें

Dress Code: चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों के महिला, पुरुष डॉक्टरों और अन्य कर्मियों के लिए फैशन को लेकर आचार संहिता लागू करने के बाद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने भी इस दिशा में पहल की है। एनएचएम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। महिलाएं जीस-टीशर्ट या स्कर्ट-टॉप पहन कर दफ्तर नहीं आ सकेंगी। पुरुष भी ड्यूटी के वक्त सिर्फ फार्मल पेंट-शर्ट ही पहनेंगे।

एनएचएम के अपर मिशन निदेशक डा. हीरालाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि एनएचएम की मानव संसाधन नीति में ड्रेस कोड की व्यवस्था है। मगर तमाम अधिकारी और कर्मचारी उसका पालन नहीं करते। वे कार्यालय में अनौपचारिक परिधान पहनकर आते हैं। यह गरिमा के प्रतिकूल है।

सभी को निर्देशित किया गया है कि वे गरिमायुक्त औपचारिक (फार्मल) परिधान पहनकर ही दफ्तर आना सुनिश्चित करें। महिलाएं साड़ी या दुपट्टे वाला सलवार कमीज ही पहनेंगी। जबकि पुरुषों को ड्यूटी के दौरान फार्मल पेंट-शर्ट ही पहनेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments