Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalयूपी के इस शहर में अगस्त तक सात हजार बेरोजगारों को रोजगार,...

यूपी के इस शहर में अगस्त तक सात हजार बेरोजगारों को रोजगार, खुलने लगीं कंपनियां


ऐप पर पढ़ें

इन्वेस्टर्स समिट में जिन कंपनियों ने प्रयागराज में निवेश के लिए सहमति दी थी, वो अब मूर्त रूप लेने लगी है। जिले में इन कंपनियों के काम अगस्त सितंबर तक शुरू हो जाएंगे। जिससे जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और विकास को भी पंख लगेंगे। लद्यु उद्योग के लिए निवेश की सहमति देने वाली 82 इकाइयों ने 30 अगस्त तक काम शुरू करने पर सहमति जता दी है। इससे पांच से सात हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। वहीं भारी निवेश वाली दो इकाइयों का काम लगभग शुरू होने की स्थिति में है। इनका काम भी इस साल के आखिरी महीने तक शुरू हो जाएगा। 

इसी साल हुई इन्वेस्टर्स समिट में जिले में 53 हजार करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी थी। इसमें एक हजार से अधिक उद्योगपतियों ने निवेश के लिए सहमति दी थी। जिन इकाइयों को काम शुरू करना है इसमें खाद्य प्रसंस्करण, हॉस्पिटल उपकरण, ओडीओपी की इकाइयां, मछली के चारे की इकाइयां शामिल हैं। पिछले दिनों मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योगपतियों ने बताया था कि वो काम शुरू करने की स्थिति में हैं। 30 अगस्त तक काम शुरू होने के बाद यहां पर ग्राउंड लेवल सेरेमनी कराई जाएगी। उपायुक्त उद्योग लालजीत सिंह का कहना है कि काम शुरू होने से जिले में निवेश तो होगा ही साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार भी सृजित होंगे। 

यूपी के पुलिस इंस्पेक्टरों व दरोगाओं को ट्रेनिंग अवधि जोड़कर वेतन व अन्य लाभ मिलेगा, हाईकोर्ट का सरकार को निर्देश

बारा में तलाश ली जमीन

जेके सीमेंट का बड़ा प्लांट लगना है। करोड़ों रुपये के निवेश से यहां प्लांट लगने के बाद बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे। यूपीसीडा के रीजनल मैनेजर प्रदीप सत्यार्थी ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। यह कंपनी भी इस साल के अखिरी हफ्ते में काम शुरू करने की स्थिति में है। वहीं वरुण बेववरेज ने जमीन की रजिस्ट्री करा ली है। यहां बाउंड्री भी खड़ी हो रही है। ऐसे में इससे भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे। 

ग्रीन अमोनिया प्लांट शासन को भेजा

नैनी में सरस्वती हाईटेक सिटी के पास लगने वाले ग्रीन अमोनिया गैस प्लांट के कुछ मुद्दे हैं। इसके सभी प्रस्तावों को शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही यह भी बड़ा प्लांट शुरू होने की स्थिति में होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments