Home Education & Jobs यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टीचर, चपरासी समेत कई पदों पर भर्ती

यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टीचर, चपरासी समेत कई पदों पर भर्ती

0
यूपी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में टीचर, चपरासी समेत कई पदों पर भर्ती

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में महिला टीचर, लेखाकार, चपरासी, रसोइया के पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी की संख्या 25 है। इनमें 19 पद जनरल कैटेगरी के हैं। 2 पद ओबीसी और 4 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन पत्र 19 अप्रैल 2023 तक पंजीकृत डाक से बेसिक शिक्षा अधिकारी, संभल में भेजने होंगे। 

पद, योग्यता व रिक्तियां

पूर्णकालिक शिक्षिका – 2

वेतन – 22000 प्रति माह

अंशकालिक शिक्षिका – 6

वेतन – 9800 प्रति माह

लेखाकार (महिला ) – 1

वेतन – 11000 प्रति माह

चपरासी – 2

वेतन – 5700 प्रति माह

मुख्य रसोइया – 1

वेतन – 6900  प्रति माह

सहायक रसोइया – 6

वेतन – 5175 प्रति माह

पूर्ण कालिक मुख्य रसोइया व सहायक रसोइया के पदों पर केवल महिला अभ्यर्थी ही योग्य होंगी। मुख्य रसोइया व सहायक रसोइया , चपरासी पद के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है। आरक्षण राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक होगा। 

अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। एक लिफाफे में केवल एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। 

आवेदन पत्र जनपद की वेबसाइट sambhal.nic.in पर भी उपलब्ध है। 

[ad_2]

Source link