
[ad_1]
नया साल यानी वर्ष 2023 बिजली उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों वाला होने की उम्मीद है। इस वित्तीय वर्ष में राज्य में बिजली उत्पादन के लिए स्थापित की जा रही थर्मल पावर की आठ परियोजनाओं सहित कुल 11 परियोजनाओं का काम पूरा कर लिया जाएगा। बड़ी तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो इन नई परियोजनाओं से 5321 मेगावाट अतिरिक्त बिजली इसी साल से मिलने लगेगी। इसके साथ राज्य की अपनी बिजली उत्पादन क्षमता 12500 मेगावाट पार कर जाएगी। ऊर्जा विभाग और उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने की कोशिश में हैं।
प्रदेश में बढ़ते औद्योगीकरण को देखते हुए बिजली उपलब्धता बड़ा मुद्दा है। अभी राज्य का अपना बिजली उत्पादन करीब 7000 मेगावाट के करीब है। बिजली की मांग को पूरा करने में केंद्र के साथ ही बाहरी बिजली पर निर्भरता अधिक है। मांग बहुत बढ़ जाने पर आपात स्थिति में पावर एक्सचेंज से अधिक बिजली खरीदनी भी पड़ती है। मांग बढ़ने पर अतिरिक्त बिजली बाहर से न खरीदनी पड़े इसके लिए नई परियोजनाओं का जल्द से जल्द शुरू किया जाना बहुत जरूरी है।
थर्मल की परियोजनाओं से 4983 मेगावाट बिजली यूपी को
नई परियोजनाएं जिनमें बिजली उत्पादन 2023 में शुरू होगा, उनमें तीन परियोजनाएं हाइड्रो की और आठ परियोजनाएं थर्मल पावर की हैं। हाइड्रो की तीनों परियोजनाएं नार्थ ईस्ट में हैं, जिनसे राज्य को 338 मेगावाट बिजली यूपी को मिलनी है। थर्मल की आठ परियोजनाओं से यूपी को 4983 मेगावाट बिजली मिलेगी। थर्मल की तीन परियोजनाएं घाटमपुर में हैं। ये परियोजनाएं उ.प्र. राज्य विद्युत उत्पादन निगम और न्येवेली लिग्नाइट लि. की ज्वाइंट वेंचर से हैं। इन तीनों उत्पादन गृहों से यूपी को 1683 मेगावाट बिजली मिलेगी। पांच थर्मल परियोजनाएं ओबरा, पनकी, जवाहरपुर में हैं। इन पांचों परियोजनाओं से पूरी बिजली 3300 मेगावाट यूपी को मिलेगी। ये परियोजनाएं राज्य विद्युत उत्पादन निगम की हैं।
यूपीपीसीएल चेयरमैन एम देवराज ने बताया कि ओबरा-सी, पनकी और जवाहरपुर में स्थापित किए जा रहे नये थर्मल पावर प्लांटों से बिजली का उत्पादन तय समय के अंदर शुरू करा देने की तैयारी है। इसके लिए नियमित बैठकें और चल रहे काम की मानीटरिंग की जा रही है।
परियोजना का नाम————–उत्पादन शुरू होने की अनुमानित तिथि
1- घाटमपुर (यूनिट एक)-थर्मल—–31 मार्च 2023
2- ओबरा-सी (यूनिट एक) थर्मल—-28 फरवरी 2023
3- जवाहरपुर (यूनिट एक) थर्मल—-31 मार्च 2023
4- घाटमपुर (यूनिट दो) थर्मल——31 जुलाई 2023
5- पनकी थर्मल—————-31 दिसंबर 2023
6- घाटमपुर (यूनिट तीन) थर्मल—-30 नवंबर 2023
7- ओबरा-सी (यूनिट दो) थर्मल—-31 अक्तूबर 2023
8- जवाहरपुर (यूनिट दो) थर्मल—-31 अक्तूबर 2023
9- सुबंसिरी लोवर हाइड्रो पावर 2 यूनिट—– मार्च 2023
10- सुबंसिरी लोवर हाइड्रो पावर 6 यूनिट—– अगस्त 2023
11- प्रबाती-दो हाइड्रो पावर———-दिसंबर 2023
[ad_2]
Source link