ऐप पर पढ़ें
Son killed mother and attacked father: यूपी के फतेहपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां नशा छुड़ाने की कोशिश में जुटे मां-बाप के साथ उनका इकलौता बेटा खूंखार हो गया। रविवार की रात में उसने बांका से काट कर मां की हत्या कर दी। पिता भी ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह पिता को उसके चंगुल से छुड़ाया और बुरी तरह से लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। बेटे की करतूत से शहर में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछतांछ की जा रही है।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पुरवा निवासी ननकू पासवान ( उम्र 50 वर्ष) पत्नी जमुना देवी (उम्र 47 वर्ष) चार बेटियों की शादी करने के बाद इकतौले बेटे महेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर में रहते थे। बेटा नशे का आदि है। उसकी नशे की लत को छुड़वाने के लिए दंपति उसका इलाज आगरा में करा रहे थे। सुधार नहीं होने पर सोमवार को उसे इलाज कराने के लिए नागपुर ले जाने वाले थे। देर रात इसी बात को लेकर बेटे से कहासुनी होने की बात बताई जा रही है। इसी दौरान महेश ने मां पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पिता के सामने आने पर उन पर भी हमला कर बांका से ताबड़तोड़ कई वार किए। बेटे ने पिता को भी मरणासन्न कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बाद में पुलिस को बताया कि पूरे घर में खून बिखरा था, आसपास रखे सामान में खून से सने थे। उन्होंने आरोपित को पकड़कर किसी तरह उसके पिता को बचाया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पहुंचने पर आरोपित महेश को सौंप दिया।
क्या बोली पुलिस
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समसेर सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। इसका इलाज चल रहा था। आरोपित को हिरासत में लेकर घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।