Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeNationalयूपी निकाय चुनाव: मोहल्लों, नुक्कड़ चर्चाओं में लगाए जा रहे हार-जीत के...

यूपी निकाय चुनाव: मोहल्लों, नुक्कड़ चर्चाओं में लगाए जा रहे हार-जीत के गणित


ऐप पर पढ़ें

मैनपुरी में निकाय चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। मतदान के बाद प्रत्येक गली मोहल्ले में हार-जीत को लेकर आंकड़ेबाजी शुरू हो गई। उधर पूरे दिन प्रत्याशी, उनके समर्थक और पब्लिक के लोगों ने भी हार-जीत का गणित लगाया। भाजपा खेमा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखा तो वहीं सपा ने भी अपनी जीत का दावा किया। बसपा, कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने दावे करते नजर आए। शुक्रवार को मतदान के दौरान पोलिंग बूथ डंपिंग और फर्जी मतदान के मामलों की जबरदस्त चर्चा रही।

सपाई खेमा और निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से तो बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए गए साथ ही जनता के बीच भी विभिन्न बूथों पर हुई वोटिंग और वायरल हुए वीडियों को लेकर चर्चा रही। शहर के बाजारों में नुक्कड़ चर्चाओं में भाजपा, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी नेहा गुप्ता के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के दावे किए गए। समर्थकों ने अपने-अपने हिसाब से गणित बताया और जीत का दावा किया। चुनाव के जानकारों ने तो अपने गणित बताकर ये घोषणा भी कर दी कि चाहे भाजपा जीते या सपा जीते या फिर निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हो, हार जीत का अंतर नजदीकी 500 से एक हजार मतों के बीच रहेगा।

यूपी निकाय चुनाव: स्ट्रांग रूम में रखीं मतपेटिकाएं, रखवाली के लिए बैठे सपाई, बोले- BJP कर सकती गड़बड़

बरनाहल में सपा भाजपा के बीच कशमकश भरी टक्कर

करहल नगर पंचायत का चुनाव सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। मतदान के बाद समर्थकों ने जीत हार का गणित लगाया। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। भाजपा खेमा भी इस बार सरकार की नीतियों के सहारे सीट जीतने का दावा कर रहा है। उधर बरनाहल नगर पंचायत के लिए पहली बार वोट डाले गए। यहां भाजपा और सपा के बीच कशमकश भरी टक्कर होने की बात कही जा रही है। घिरोर, ज्योति खुड़िया में भी सपा और भाजपा के बीच हार-जीत का लोग गणित लगा रहे हैं।

भोगांव में सपा, भाजपा के साथ ही बसपा की मजबूत दावेदारी

भोगांव नगर पंचायत में सपा समर्थित प्रत्याशी और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले की चर्चाएं तो हुईं लेकिन यहां बसपा प्रतयाशी को भी मजबूत माना जा रहा है। यही स्थिति बेवर में है। सपा-भाजपा के बीच लड़ाई का गणित लग रहा है। कुसमरा में सपा प्रत्याशी फिर से जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी भी इस बार अपनी जीत की बात कह रहे हैं। यहां बागियों से नफा नुकसान के आकड़े भी लगाए जा रहे हैं। कुरावली में भी भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments