ऐप पर पढ़ें
यूपी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज का स्थानीय हापुड़ डिपो बेहतर बस सेवा उपलब्ध करायेगा। परीक्षा वाले दिन रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। आपको बता दें कि परीक्षा से पहले आज एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb gov in पर जारी की जाएगी। यहां से उम्मीदवार आसानी से इन्हें डाउलोड कर सकेंगे। इसके बाद परीक्षा से दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
17 और 18 फरवरी को जनपद में यूपी सिपाही भर्ती की परीक्षा है। परीक्षा के लिए केंद्र बन चुके हैं। यहां परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो दिन होगी। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। हापुड़ डिपो जरूरत के अनुसार रुटों पर अतिरिक्त बसें चलाएंगी ताकि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी समय रहते ही पहुंच सकें। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा दो दिन जिले में होगी। अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसें चलेंगी। परीक्षा वाले दिन रुटों पर बसों की कमी नहीं रहेगी।
इस परीक्षा के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ऐसे में इतनी अधिक संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा कराना बड़ी जिम्मेदारी है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही सीसीटीवी के द्वारा कंट्रोल रूम में बैठकर अधिकारी पूरी परीक्षा पर नजर रखेंगे। आपको यह भी बता दें कि परीक्षा केंद्रों की आसपास की दुकानों को बंद रखा जाएगा।