ऐप पर पढ़ें
UP Police Departmental Exam Answer Key : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस कम्प्यूटर केंद्र लखनऊ में कम्प्यूटर कर्मचारी वर्ग सेवा नियमावली 2011 के अनुसार, चयन वर्ष-2021 के तहत 56 रिक्त पदों के लिए हुई विभागीय लिखित परीक्षा के उत्तर व उनके विकल्प (उत्तरकुंजी) जारी कर दिए है गए हैं। जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे 2 मार्च 2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 56 रिक्त पदों के सापेक्ष पात्र 02 अभ्यर्थियों की विभागीय परीक्षा के आधार पर चयन के लिए प्रथम चरण की लिखित परीक्षा 13 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों की प्रश्नपुस्तिका, सीरीज के अनुसार उत्तरकुंजी, ओएमआर उत्तर पत्रक का पार्ट-ए एवं पार्ट-बी की प्रतिकृति (Image) बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर प्रदर्शित कर दी गई है। अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर उस पर दिए गए फील्ड्स पर अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि भरकर अपनी क्योश्चन पेपर सीरीज के अनुसार उत्तरकुंजी, ओएमआर उत्तर पत्रक का पार्ट-ए एवं पार्ट-बी की फोटो देख सकते है।
यदि को अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो जरूरी प्रमाण/अभिलेख निर्धारित स्थान पर अपलोड करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आपत्ति 2 मार्च को दोपहर 3 बजे तक ही दर्ज कराई जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां यूपी पुलिस की विभागीय परीक्षा के संबंध में जारी लेटेस्ट नोटिस भी देखा जा सकता है।