ऐप पर पढ़ें
यूपी पुलिस में होने वाली आगामी भर्तियों को लेकर आज अपडेट मिल सकती है। प्रदेश के लाखों युवाओं को 37000 कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है। दरअसल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरोगा मेरठ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह नई कांस्टेबल व दरोगा भर्ती को लेकर कुछ ऐलान कर सकते हैं। मेरठ पुलिस लाइन में दरोगा भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इसी के साथ यूपी पुलिस को 789 दरोगा, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी मिल जाएंगे। इनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।
1 साल पहले 7 जनवरी 2022 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकलने की सूचना जारी की गई थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे लाखों युवा इसके नोटिफिकेशन निकलने के और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार है।
नए UP SI में दिल्ली से 38, हरियाणा से 25 अभ्यर्थी का चयन
इस आयोजन की तैयारियों को देखने के लिए गुरुवार को एडीजी, आईजी और एसएसपी समेत कई अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे। यूपी पुलिस भर्ती में मेरठ से 316, बागपत से 235, हापुड़ से 136 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसके अलावा दिल्ली से 38, हरियाणा से 25 अभ्यर्थी चुने गए थे। वहीं प्लाटून कमांडर के पद पर इन सभी जगहों से 36 और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए 03 लोग पास हुए थे। इन सभी की ट्रेनिंग अब पूरी हो चुकी है। रविवार यानी 26 फरवरी को पुलिस लाइन में इन सभी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ट्रेनिंग करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी बुलाया गया है।
इसी कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए एडीजी राजीव सबरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव और एएसपी कैंट विवेक यादव गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर आला अधिकारियों ने कई सुझाव दिए और शनिवार तक सारा काम पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लखनऊ से इन जवानों को लाइव संबोधित करेंगे।