ऐप पर पढ़ें
यूपी पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार परीक्षाओं की शुरूआत 16 जनवरी से होगी। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव ने पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हालांकि इससे पूर्व दो बार पहले तिथि जारी की गई थी। इसके बाद तीसरी बार में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके मुताबिक 16 जनवरी से 1 फरवरी तक सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के बीच 22 जनवरी और 26 जनवरी को अवकाश के चलते दोनों रविवार को भी परीक्षा कराने का प्रावधान रखा गया है।
परिषद सचिव ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परिषद ने विभागीय वेबसाइट www.bteup.ac.in पर परीक्षा शेड्यूल अपलोड भी कर दिया है। परिषद द्वारा परीक्षा कार्यक्रम समस्त संस्थाओं के प्रधानाचार्य को भी ई-मेल कर दिया है। 6 जनवरी तक परिषद कार्यालय की ई-मेल anubhag4bte@gmail.com पर आपत्तियां भेजनी होंगी।
लखनऊ यूनवर्सिटी समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में सत्र 2024-25 से एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम शुरू होने होने की उम्मीद है। इस पाठ्यक्रम में चार वर्षीय स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल करने विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों की निगरानी में एक वर्ष के बीएड को पाठ्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। पाठ्यक्रम बनाने के लिए जो समिति गठित की है। अध्यक्षता शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्रो. तृप्ता त्रिवेदी कर रही हैं।
एमबीए की आठ और ललित कला की परीक्षाएं 16 से
लखनऊ विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। एलयू में विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 के मद्देनजर स्नातक व परास्नातक स्तर के कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित हुआ है। इसमें बीवीए, बीएफए सेल्फ फाइनेंस एंड रेगुलर के प्रथम, तृतीय, पंचम व सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। इनकी परीक्षाएं 16 से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेंगी।
वहीं एमवीए व एमएफए की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 27 और तृतीय की 24 से 29 जनवरी के बीच आयोजित होंगी। सभी पेपर प्रथम पाली यानी सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होंगे। जबकि एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 से 22 जनवरी तक चलेंगी। द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सभी पेपर आयोजित किए जाएंगे। एमएससी रिन्यूबल एनर्जी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू होकर 19 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 10 से 22 जनवरी के मध्य किया जाएगा।