ऐप पर पढ़ें
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने विभिन्न विषयों के 16496 परीक्षकों को प्रैक्टिकल की जिम्मेदारी सौंपी है। पहले चरण में 21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल होंगे। दूसरे चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।
प्रायोगिक परीक्षा की निगरानी पहली बार कंट्रोल रूम से की जाएगी। यही नहीं प्रायोगिक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए पहली बार सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने और उसकी संपूर्ण रिकॉर्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। जिसे मांगे जाने पर बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा। गौरतलब है कि 2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 2750913 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।