Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsयूपी बोर्ड परीक्षा 2024: नए मोबाइल ऐप की मदद से तय...

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: नए मोबाइल ऐप की मदद से तय होंगे एग्जाम सेंटर


ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए नया ऐप बनवाया गया है। इस ऐप के माध्यम से स्कूलों के बीच की दूरी तय होगी और उसके आधार पर केंद्र बनाया जाएगा। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ तथा पारदर्शी बनाने के लिए एपीआई आधारित नया मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। 

स्कूलों के बीच परस्पर दूरी के निर्धारण के लिए उनकी जिओ-लोकेशन लेने के उद्देश्य से नवीन मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिसे प्रधानाचार्य अपने एंड्रायड फोन में यूपी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस नए ऐप के माध्यम से प्रधानाचार्य स्कूल परिसर से स्कूल की फोटो क्लिक करेंगे। फोटो क्लिक करते ही स्कूल की फोटो के साथ ही जिओ-लोकेशन (अर्थात स्कूल का अक्षांश एवं देशान्तर) बोर्ड के सर्वर पर अपने आप अपलोड हो जाएगा। 

इससे परीक्षा केंद्र निर्धारण में दूरी निर्धारण संबंधी कठिनाइयां पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। 2024 की बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों की आधारभूत सूचनाओं को वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड एवं अपडेट करने के लिए वेबसाइट क्रियाशील कर दी गई है। 

दस अगस्त तक डीआईओएस अपडेट करेंगे सूचना

प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की विकास खंडवार गठित समिति के सदस्य स्कूल में पहुंचकर प्रधानाचार्य के स्तर से वेबसाइट पर अपलोड आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। समिति सत्यापन आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 28 जुलाई तक प्रस्तुत करेंगे। इसके आधार पर डीआईओएस आधारभूत सूचनाओं को दस अगस्त तक अपडेट करेंगे।

पिछले साल 143 आपत्तियों को निपटाना पड़ा था

2023 की बोर्ड परीक्षा में स्कूलों के बीच दूरी (जिओ लोकेशन) की सूचना त्रुटिपूर्ण अपलोड होने, स्कूल में उपलब्ध कक्षों के सापेक्ष धारण क्षमता एवं कक्षों की संख्या गलत भरने, पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष फर्नीचर की सूचना त्रुटिपूर्ण भरने, स्कूल के ऊपर से हाईटेंशन वायर और बाउंड्रीवाल की सूचना गलत भरने और स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य व प्रबन्धक के आवास होने की त्रुटिपूर्ण सूचना के कारण 143 आपत्तियों का निस्तारण करना पड़ा था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments