Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeNationalयूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस का...

यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस, तीन दिन में मांगे इन 7 सवालों के जवाब


ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात पुलिस ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ को नोटिस जारी किया है। हाल ही में, कानपुर देहात अग्निकांड पर उन्होंने यू पे में का बा सीजन -2 गाना गाया था। मूल रूप से बिहार की रहने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ के घर मंगलवार देर रात पहुंचकर कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी किया है। अकबरपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला ने नेहा सिंह राठौड़ को नोटिस देते हुए 7 सवाल पूछे। नेहा सिंह राठौड़ को 3 दिन के अंदर पुलिस को जवाब देना होगा। 

नेहा सिंह को यूपी पुलिस के अधिकारियों ने घर जाकर नोटिस दिया। इसकी एक वीडियो नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की है जिसमें वो पुलिस वालों के साथ बात करती सुनाई दे रही हैं। पुलिस वालों से उन्होंने ये भी पूछा है कि आपको कौन परेशान कर रहा है? इस पर पुलिसकर्मियों ने जवाब में कहा है कि आप कर रही हैं। वहीं नोटिस में कहा गया है कि जवाब 3 दिन में दिए जाने हैं और संतोषजनक जवाब न होने पर उनके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ अपील पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

ये हैं सवाल

– क्या वीडियो में आप हैं या नहीं?

– यदि वीडियो में आप हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं?

– क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं? यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं?

– वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?

– यदि उक्त गीत आपके द्वारा लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं?

– यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया या नहीं?

– उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं या नहीं?

इन सवालों के बाद नोटिस में लिखा है कि नेहा सिंह राठौर को तीन दिन में इनके जवाब देने हैं। उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, अपने इस गाने में उन्होंने हाल ही में कानपुर देहात में बुलडोजर की कार्रवाई में एक मां-बेटी की जलकर मौत होने को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments