Home National यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो घायल

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो घायल

0
यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो घायल

[ad_1]

Road Accident in UP- India TV Hindi

Image Source : FILE
Road Accident in UP

जिले के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के पास रविवार तड़के बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के तीन गांव के लोग शनिवार की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से लखीमपुर गए थे।

रविवार को तड़के लखीमपुर से वापस लौटते समय बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा खेड़ा गांव के पास उनके वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने राजेश सिंह (49), अनुग्रह प्रताप सिंह (39) और प्रताप भान उर्फ गप्पू (39) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। 

बस और ट्रक के बीच टक्कर में गई थी 4 लोगों की जान

हाल ही में पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हो गया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा वखारी इलाके के चौफुला के पास हुआ। हादसा इतना भीषण था कि बस का एक साइड पूरी तरह से कुचल गया।

बस पुणे की ओर जा रही थी। चौफुला पार करने के बाद वखारी सीमा में एक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक हाईवे पर रुक गया। इस दौरान सोलापुर से पुणे जा रही बस के ड्राइवर को ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और बस जाकर ट्रक से टकरा गई। हाईवे के किनारे खड़े ट्रक को बस ने टक्कर मार दी। बस में 35 यात्री सवार थे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link