Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeNationalयूपी में देर रात 11 जिलों के कप्‍तान बदले, कानपुर में नए...

यूपी में देर रात 11 जिलों के कप्‍तान बदले, कानपुर में नए आईजी; 18 आईपीएस का तबादला


ऐप पर पढ़ें

IPS Officer Transfer: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बलिया, बहराइच, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट और श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षकों समेत 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। स्थानांतरित अधिकारियों में दो पुलिस महानिरीक्षक चार पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज बनाया गया है। अभी हाल ही में कानपुर के पुलिस कमिश्‍नर भी बदले हैं। वहां डॉ.आर.के.स्‍वर्णकार की जगह सीनियर आईपीएस अखिल कुमार नए पुलिस कमि‍श्‍नर बने हैं।

एसपी रेलवे लखनऊ देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर,एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को रेलवे लखनऊ, पुलिस उपायुक्त लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज बनाया गया है। एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल को एसपी रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर, एसपी कासगंज सौरभ को एसपी फिरोजाबाद, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं, एसपी कानून-व्यवस्था अरुण सिंह को एसपी चित्रकूट, एसपी स्थापना (लीगल एवं पालिसी) घनश्याम को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है।

कलानिधि नैथानी डीआईजी झांसी रेंज बनाए गए

प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्ल्यू, जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज, डीआईजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण, एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज, एसपी बलिया एस. आनंद को डीआईडी एसटीएफ,एसपी बदायूं के पद पर तैनात ओम प्रकाश सिंह को प्रोन्नति के बाद डीआईजी वाराणसी रेंज बनाया गया है। बता दें कि इसके पहले नए साल की शुरुआत के साथ ही योगी सरकर ने सात वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्‍मेदारियों में फेरबदल किया था। इसमें सबसे ज्‍यादा चर्चा कानपुर के पुलिस कमिश्‍नर डॉ.आर.के स्‍वर्णकार के तबादले को लेकर थी जिन्‍हें एडीजी एपीटीएसी सीतापुर के तौर पर नई तैनाती दी गई। सीनियर आईपीएस अखिल कुमार को उनकी जगह कानपुर का नया पुलिस कमिश्‍नर बनाया गया। अब कानपुर को नए आईजी रेंज भी मिल गए हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments