हाइलाइट्स
यूपी के फूलपुर लोकसभा सीट से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चा.
आरसीपी सिंह ने पूछा नीतीश से सवाल-यूपी के लिए कौन सा काम किया?
आरसीपी ने पूछा- बिहार में कौन सा काम किया जो यूपी में लोग वोट देंगे?
पटना. उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की खबरों पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी क्रम में कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने सीधा सीएम नीतीश को अपने निशाने पर लिया है. उन्होंने सवाल पूछा है कि नीतीश बाबू ने उत्तर प्रदेश में कौन सा काम किया है? क्या वहां जाकर ‘बिहार मॉडल’ की बात करेंगे?
आरसीपी सिंह ने कहा, कभी इनका कोई लगाव रहा है उत्तर प्रदेश से? आप वहां जाइएगा तो क्या कहिएगा? किस चीज का माहौल बनाइएगा वहां तो लोग पूछेगा ना. नीतीश कुमार जी फूलपुर कौन सा एजेंडा लेकर जाएंगे? बिहार में बिहार का कौन सा मॉडल वहां प्रस्तुत करेंगे? इन्होंने तो कुछ किया ही नहीं है. व्यवस्था ध्वस्त है दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटनाएं घटित हो रही हैं, तो फिर वह फूलपुर क्या लेकर जाएंगे? पिछले 5 साल से कभी वह उत्तर प्रदेश गए हैं जो उत्तर प्रदेश से उनका लगाव होगा?
आरसीपी सिंह ने आगे कहा, अभी कुछ दिन पहले हुआ था उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुआ था. वहां उनकी पार्टी जहां-जहां चुनाव लड़ी वहां कोई गलती से ईवीएम बटन दबा दिया, बस उतना ही वोट आया था. वहां जाएंगे ना तो फूलपुर बोल रहे हैं ना, तो अंग्रेजी में एक शब्द होता है फूल (FOOL यानी मूर्ख) तो वहां लोग यहीं बनाएंगे उनको. इसलिए इनके जो नेता पतंगबाजी जो इनके नेता लोग कर रहे हैं, उससे कुछ नहीं होने वाला है.
आरसीपी यहीं नहीं रुके और खुद को नीतीश कुमार द्वारा प्रताड़ित बताते हुए कहा, नीतीश कुमार पटेलों का नेता के नाम पर ही ना वहां चुनाव लड़ने जाएंगे. वहां जाएंगे तो लोग पूछेगा कि आरसीपी सिंह क्या थे जिनको आपने और राज्यसभा नहीं भेजा. हम तो उत्तर प्रदेश कैडर के थे और हम भी पटेल समाज से आते हैं. नीतीश बाबू ने एक ही अफसर की संपत्ति जब्त की थी, वह भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और पटेल समाज का था. नीतीश बाबू जाएंगे न उत्तर प्रदेश में तो लोग उनसे सवाल करेगा.
.
Tags: Bihar politics, Loksabha Election 2024, RCP Singh, UP politics
FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 17:44 IST