ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 के साक्षात्कार के दूसरे दिन मंगलवार को विविध विषयों पर प्रश्न पूछे गए। पहले दिन की तुलना में राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों की संख्या बहुत कम थी। अभ्यर्थियों से उनके विषय, सेवा और परिस्थितिजन्य सवालों के साथ ही नैतिकता से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फार्मिंग क्या है। पिछले कुछ समय में एआई कंपनियां ऐसे रोबोट विकसित कर रही हैं जो खेती के क्षेत्र में खरपतवारों को नियंत्रित करने और फसल काटने जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं।
एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा गया कि केंद्र में लोकप्रिय सरकार को जनता दो बार चुन चुकी है। सरकार की ऐसी कौन सी नीतियां हैं, जिनकी वजह से जनता उन्हें वोट दे रही है। सरकार की वर्तमान में क्या-क्या योजनाएं हैं और उन्हें आप किस प्रकार कार्य रूप में परिणित करेंगे। परिस्थिति आधारित एक प्रश्न पूछा कि यदि आप अपने पद पर कार्यरत हों और आपके विभाग के मंत्री असंवैधानिक कार्य लेकर आ गएं तो आप उन्हें कैसे मैनेज करेंगे। आप एसडीएम हैं और किसी दौरे पर निकले हैं। अगर रास्ते में कोई बेसहारा दिव्यांग बच्चा मिल जाता है तो उसके लिए क्या करेंगे। पड़ोसी देश बांग्लादेश में चुनाव से जोड़ते हुए प्रश्न पूछा कि शेख हसीना की पार्टी और विपक्षी पार्टी का नाम क्या है।
कुछ प्रश्न रिपीट भी हुए जैसे हिट एंड रन कानून क्या है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विचार रखें। साक्षात्कार के दूसरे दिन भी छह बोर्ड गठित किए गए थे और 90 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
कुछ प्रमुख प्रश्न
– उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) योजना क्या है?
– माइक्रो इकोनॉमिक्स के बारे में क्या जानते हैं?
– इतिहास का पुनर्लेखन कितना सही है?
– भारतीय एवं पाश्चात्य दर्शन में क्या अंतर है?
– श्रमिकों की उत्पादकता कैसे बढ़ाएंगे?
– यूपी में आपको सबसे अच्छा क्या लगता है?
– अफसर बने तो ई-गवर्नेंस के लिए क्या करेंगे?
– उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार क्या कर रही है?
– जॉब छोड़कर पांच साल से तैयारी क्यों कर रहे हैं?