Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalयूपी में सहकारिता समितियों के चुनाव टले, नई तारीखें घोषित; यहां देखें...

यूपी में सहकारिता समितियों के चुनाव टले, नई तारीखें घोषित; यहां देखें डिटेल 


ऐप पर पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश में निकाय चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके मद्देनज़र सहकारिता समितियों के सामान्‍य निकाय, प्रबंध कमेटी सदस्‍यों, सभापति, उप सभापति और अन्‍य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव टाल दिए गए हैं। उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक के विस्‍तृत कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये इस प्रकार हैं-

निर्वाचन आयुक्‍त राजमणि पांडेय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सहकारिता विभाग के जिला सहकारी विकास संघ लि. और विशेष सहकारी समितियों (जिला सहकारी बैंकों को छोड़कर) की प्रबंध कमेटी के चुनाव के लिए पहले 22 मई से 30 मई का कार्यक्रम निर्धारित था। इसी तरह थोक/ केंद्रीय उपभोक्‍ता भंडार के चुनाव के लिए एक मई से 19 मई तक का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन निकाय चुनाव के लिए 4 मई से 13 मई की तारीखें निर्धारित हो जाने के कारण थोक/ केंद्रीय उपभोक्‍ता भंडार का संशोधित कार्यक्रम 16 मई से दो जून तक निर्धारित किया गया है। इस वजह से अब नई तारीखें निर्धारित की जा रही हैं। नई तारीखों के अनुसार सभी जिला सहकारी विकास संघ लि. और सहकारिता विभाग की अन्‍य विशेष केंद्रीय सहकारी समितियों (जिला सहकारी बैंकों को छोड़कर) की प्रबंध कमेटी के चुनाव के लिए कार्यक्रम इस प्रकार घोषित किया गया है-

1-अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन  5 जून 2023 सुबह 10 से 2 बजे तक 

2-अनन्तिम मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल करना 6 जून 2023 सुबह 10 से दो बजे तक 

3-मतदाता सूची पर प्राप्‍त आपत्तियों का निस्‍तारण 7 जून 2023  सुबह 10 से तीन बजे तक 

4-अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 7 जून 2023  शाम तीन से 5 बजे तक 

5-नाम निर्देशन पपत्र दाखिल करना 8 जून 2023 सुबह 10 से 4 बजे तक 

6-नाम निर्देशन पपत्रों का परिनिरिक्षण 9 जून 2023   सुबह 10 से 3 बजे तक 

7-वैध नाम-निर्देश का प्रदर्शन  10 जून 2023    शाम 3 से 5 बजे तक 

8-नाम निर्देशन वापस लिया जाना 10 जून 2023     सुबह 10 से एक बजे तक 

9-अंतिम नाम निर्देशन का प्रदर्शन और चुनाव चिह्नों का आवंटन 10 जून 2023 एक से पांच बजे तक 

10-मतदान (यदि आवश्‍यक हो) 12 जून 2023     सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 

11-मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जून 2023 मतदान समाप्‍त होने के बाद घोषणा होने तक 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments