Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalयूपी सहित देशभर में 1250 करोड़ की ऐसे कर डाली ठगी, ऑनलाइन...

यूपी सहित देशभर में 1250 करोड़ की ऐसे कर डाली ठगी, ऑनलाइन ट्रेडिंग निवेश मामले में एक गिररफ्तार


ऐप पर पढ़ें

यूपी सहित देशभर में 1250 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। दिल्ली के एयरपोर्ट पर यूएसए से लौटते वक्त गिरफ्तारी हुई। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को देहरादून लाकर कोर्ट में पेश किया गया।

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आरोपी जितेंद्र कुमार निवासी दुर्गा मंदिर गली स्कूल ब्लॉक शंकरपुर दिल्ली समेत तीन का लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था।  जितेंद्र को अमेरिका से लौटते वक्त दिल्ली में पकड़ा गया। सूचना मिलने पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम आरोपी को दून लाई। आरोपी से सात मोबाइल फोन, 28 डेबिट कार्ड, 3738 डॉलर, पैन एवं आधार कार्ड और पासपोर्ट भी मिला। 

हरिद्वार के व्यक्ति ने दर्ज कराया था मुकदमा: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन दून में सितंबर 2021 में ज्वालापुर हरिद्वार निवासी अमित कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायत में कहा था कि एक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सोना, रेडवाइन, मसाले की चीन से ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया था।

15 लाख रुपये की ठगी की थी। जिन बैंक खातों में रकम जमा की गई, उनकी केवाईसी और मोबाइल नंबरों की सीडीआर से पता चला कि यह मनी-लांड्रिंग का मामला है। आरोपी देशभर में बड़ी संख्या में लोगों को ठगी का शिकार बना चुके थे। जांच में ठगों का चीनी कनेक्शन भी सामने आया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ऐसे करते थे ठगी

हवाला स्कैम के आरोपी फर्जी कंपनी के माध्यम से आम लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देते थे। फर्जी वेबसाइट पर ट्रेडिंग में मुनाफा देकर लोगों से रकम हड़पते। गैंग ने यूपी, एमपी, नई दिल्ली सहित देश के अलग-अलग कोनों में दर्जनों फर्जी कम्पनियां बनायी थीं। वे फिल्मों की स्क्रीनिंग के नाम पर भी करोड़ों रुपये क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से देश से बाहर भेजा करते थे।

फिल्म निर्माता भी ठगी के गैंग में शामिल

इस पूरे गैंग में शामिल 13 आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। अब तक सात गिरफ्तार हो चुके हैं। चार को नोटिस दिया गया, जबकि दो आरोपियों का लुकआउट सुर्कुलर जारी किया गया है। एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी रोहित कुमार को पंजाब के फरीदकोट (पाक बॉर्डर), दो आरोपियों को भोपाल, जबकि, राउरकेला ओडिशा एवं उत्तमनगर दिल्ली से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। नेपाली मूल का आरोपी, जो दुबई और नेपाल में भी पैसे भेजने वाले हवाला संचालक का काम कर रहा था, उसे भी पकड़ा जा चुका है। मुंबई के एक फिल्म निर्माता की संलिप्तता पाए जाने पर 41 (ए) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया है। दिल्ली स्थित कुछ कंपनियों पर कार्रवाई की गई।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments