Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalयूपी: 6 नई ट्रेन बढ़ीं, दिल्ली की 37 ट्रेनों का बदलेगा समय,...

यूपी: 6 नई ट्रेन बढ़ीं, दिल्ली की 37 ट्रेनों का बदलेगा समय, यहां देखें लिस्ट


ऐप पर पढ़ें

रेलवे की नई समय सारिणी एक अक्तूबर से लागू करने की तैयारी है। भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी में अबकी बार उत्तर मध्य रेलवे में चलने वाली छह नई ट्रेनों को जगह दी गई है। समय सारिणी में छह ट्रेनों के विस्तार और कालिंदी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों के बदले जाने वाले नंबर का अंकित किया गया है। प्रयागराज-अहमदाबाद सुपरफास्ट ट्रेन का समय भी बदल जाएगा। यह सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार शाम सात बजे की जगह दस मिनट पहले 6.50 बजे जंक्शन से रवाना होगी। 

रेलवे की लागू होने वाली समय सारिणी में एनसीआर जोन के तीनो मंडलों में कुल 37 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान का समय बदला गया है। इसमें प्रयागराज मंडल में 16, झांसी में सात एवं आगरा मंडल में 14 ट्रेनें शामिल हैं। आठ ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई गई है। प्रयागराज होकर नई दिल्ली जाने वाली 12581 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब दिल्ली पहुंचने में 100 मिनट का समय कम लेगी। 11108 प्रयागराज-ग्वालियर बुंदेलखंड ग्वालियर पहुंचने में 25 मिनट, 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस बयाना से प्रयागराज तक पांच मिनट समय कम लेगी।

ये भी पढ़ें: आगरा से जयपुर के लिए उड़ेंगे छोटे प्लेन, जानें कितनी होंगी सीट और क्या है शेड्यूल

रेलवे की नई समय सारिणी हर बार एक अक्तूबर से लागू कर दी जाती है। समय सारिणी में इस बार छह नई ट्रेनों को जगह दी गई है। इसमें 20961/20962 उधना-बनारस, 20657/20658 हुबली-हजरत निजामुद्दीन, 04185/04186 फफूंद मेमू, 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, 12945/12946 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट को शामिल किया गया है।

हालांकि इन ट्रेनों का संचालन पूर्व में शुरू हो चुका है, लेकिन समय सारिणी में इसे एक अक्तूबर से शामिल किया जा रहा है। समय सारिणी में कालिंदी एक्सप्रेस के प्रयागराज जंक्शन तक एवं तुलसी एक्सप्रेस के अयोध्या कैंट तक के विस्तार का भी उल्लेख किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments