01
यूरिक एसिड हमारे लिवर में बनने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो किडनी से होते हुए यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाता है. पुरुषों के शरीर में यूरिक एसिड का नॉर्मल स्तर 3.5 से 7 mg/dL माना जाता है, जबकि महिलाओं का यूरिक एसिड लेवल 2.5 से 6 mg/dL तक सामान्य माना जाता है.यूरिक एसिड को बिना दवा के नेचुरल तरीकों से भी कंट्रोल किया जा सकता है. (Image- Shutterstock)