हाइलाइट्स
यूरिन में ब्लड आने की समस्या इंफेक्शन के कारण हो सकती है.
किडनी स्टोन भी इस समस्या को बढ़ावा दे सकता है.
Reasons Of Blood In Urine: यूरिन में ब्लड आना या लाल पेशाब होना कोई आम समस्या नहीं है. कई बार यूरिन में ब्लड किसी प्रकार के इंफेक्शन के कारण भी आ सकता है. कई लोग यूरिन में आने वाले ब्लड को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन बता दें कि ये समस्या किसी गंभीर बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं. यूरिन का रंग लाल होना वैसे तो डरावना होता है, लेकिन कई बार ये स्थिति सामान्य भी हो सकती है. कई मामलों में यूरिन का रंग व्यक्ति के द्वारा खाया गया खाना, दवाइयां, कम पानी पीने और जिम के दौरान कोई चोट लगने के कारण भी हो सकती है. चलिए जानते हैं यूरिन में ब्लड आने के क्या कारण हैं और ये कितना खतरनाक हो सकता है.
क्या हैं यूरिन में ब्लड आने का कारण
द हेल्दी डॉट कॉम के अनुसार यूरिन में दिखाई देने वाले ब्लड को ग्रॉस हेमट्यूरिया के रूप में जाना जाता है. लाल यूरिन का मतलब हमेशा ब्लड नहीं होता है. जानते हैं इसके क्या कारण हैं.
भोजन या दवाएं
व्यक्ति जो कुछ खाता है उसका प्रभाव भी यूरिन पर पड़ सकता है, जिस वजह से यूरिन लाल हो सकती है. जैसे चुकंदर, ब्लैकबेरी और स्ट्रॉबेरी की वजह से भी कई बार यूरिन का कलर बदल सकता है. हालांकि यूरिन इंफेक्शन के दौरान क्रैनबेरी खाने की सलाह दी जाती है. यूरिन में लाल रंग देखकर डरने की बजाय आपने दो-तीन दिनों में क्या खाया है इस पर ध्यान दें. इसके अलावा कुछ दवाइयों के कारण भी यूरिन लाल दिखाई दे सकती है.
यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन
यूटीआई होने पर यूरिन में ब्लड दिखना आम बात है. इस दौरान यूरिन करते समय जलन, लगातार यूरिन आना, बार-बार यूरिन लगना, पेट में दबाव और दर्द की समस्या हो सकती है. ये समस्या आमतौर पर बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से होती है. टेस्ट से यूरिन में बैक्टीरियां हैं या नहीं इसका पता लगाया जा सकता है.
किडनी डिजीज
किडनी की कुछ समस्याओं या बीमारियों के कारण यूरिन लाल या भूरे रंग की दिखाई दे सकती है. जैसे किडनी स्टोन के दौरान यूरिन में ब्लड आना सामान्य समस्या है. इसके अलावा ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस रोगों का एक समूह है जो किडनी में दर्द और सूजन का कारण बन सकता है. सूजन की वजह से भी यूरिन में ब्लड आने की समस्या देखी जा सकती है. यूरिन में ब्लड आना किन्हीं खास परिस्थितियों में ही हो सकती है इसलिए किसी भी तरह की समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 21:16 IST