Home Life Style ये आसान ट्रिक अपनाकर आप बढ़ा सकते हैं धान की पैदावार, सूखे क्षेत्र में भी अब..

ये आसान ट्रिक अपनाकर आप बढ़ा सकते हैं धान की पैदावार, सूखे क्षेत्र में भी अब..

0
ये आसान ट्रिक अपनाकर आप बढ़ा सकते हैं धान की पैदावार, सूखे क्षेत्र में भी अब..

[ad_1]

Last Updated:

गेहूं की कटाई हो गई है. अब किसान धान की खेती के तैयारी में पूरी तरह से जुट गए है. ऐसे में कुछ क्षेत्र ऐसे है. जहां धान की पैदावर नही होती है. ऐसे में आप आपको हम इस रिपोर्ट में उस तरकीब के बारे में बताएंगे जिसका…और पढ़ें

X

धान

धान की बुवाई करते हुए कीसान

हाइलाइट्स

  • कम पानी वाले क्षेत्रों में हाइड्रोपोनिक तकनीक से धान उगाएं.
  • अंकुरित बीजों को नर्सरी में रोपें, जड़ें मजबूत होंगी.
  • सही तापमान और सिंचाई से धान की पैदावार बढ़ाएं.

आजमगढ़- खेतों में धान की बुआई का समय शुरू हो चुका है. अब किसान धान की बुआई के लिए नर्सरी की तैयारी करने में जुड़ गए हैं. खेतों में अब बीज बोने के लिए किसान अपने खेत को तैयार कर रहे हैं. धान की फसल उगाने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है. धान की बुआई के लिए किसानों को सिंचाई के लिए विशेष इंतजाम करने की आवश्यकता होती है. वही आजमगढ़ में कुछ ऐसे इलाके भी है जहां पर धान की फसल की उपज बेहद कम होती है. ऐसे में आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि कैसे कम पानी वाले इलाके में धान की अच्छी पैदावर हो सकती है.

इस तकनीक से होगी धन की अच्छी पैदावार
आजमगढ़ के वह क्षेत्र जहां पर धान की पैदावार नहीं होती या फिर खेतों में लगाए हुए धान की फसल उम्मीद के अनुसार उपज नहीं देती. ऐसे में उन किसानों के लिए आज हम एक ऐसी तरकीब लेकर आए हैं. जिसका इस्तेमाल कर वह अपने पारंपरिक खेती में बदलाव करते हुए धान की अच्छी पैदावार कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को धान की नर्सरी में बीज लगाने से पहले अच्छे से अंकुरित करके उसे रोपे. इससे धान की नर्सरी में पैदावार अच्छा होता है. जिससे रोपाई के बाद धान का जड़ मजबूत होता है.

कृषि एक्सपर्ट ने बताई तरकीब
धान की बुआई के लिए सबसे पहले खेत में सही जगह को चिह्नित करते हुए वहां पर बीज डालने की जरूरत होती है. कुछ समय बाद जब बीज तैयार हो जाता है, तो उसे निकालकर उनके खेतों में रोपाई की जाती है. कृषि एक्सपर्ट राकेश कुमार पांडे बताते हैं कि उन क्षेत्रों में जहां पर कम पानी की वजह से किसान धान की अच्छी पैदावार नहीं कर पाते हैं. उन्हें हाइड्रोपोनिक तकनीक से अपने खेतों में धान की बुआई करनी चाहिए.

इसमें सबसे पहले वह बीज को किसी ऐसी जगह पर तैयार कर सकते हैं. जहां पर पानी की पर्याप्त मात्रा मौजूद हो. एक सही तापमान में उसे उगाया जा सके. कुछ दिनों बाद बीज पूरी तरह से तैयार हो जाएं. उसके बाद हम इसकी मानसून के समय में खेतों में बुआई कर सकते हैं. यदि समय पर मानसून उपलब्ध न हो, तो हम सिंचाई की व्यवस्था करते हुए इसकी बुआई कर सकते हैं. इस प्रक्रिया से हम उन क्षेत्रों में भी धान की अधिक अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. जहां पर पानी की कमी की वजह से धान की पैदावार नहीं होती है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

ये आसान ट्रिक अपनाकर आप बढ़ा सकते हैं धान की पैदावार, सूखे क्षेत्र में भी अब..

[ad_2]

Source link