Home National ये कैसा इश्क है, शादीशुदा महिला का आया 4 आशिकों पर दिल, तीन से चलाकर चक्कर चौथे के साथ भागी

ये कैसा इश्क है, शादीशुदा महिला का आया 4 आशिकों पर दिल, तीन से चलाकर चक्कर चौथे के साथ भागी

0
ये कैसा इश्क है, शादीशुदा महिला का आया 4 आशिकों पर दिल, तीन से चलाकर चक्कर चौथे के साथ भागी

[ad_1]

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक विवाहिता की अजब-गजब प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है, जहां एक शादीशुदा महिला के एक नहीं दो नहीं बल्कि चार प्रेमियों के साथ संबंधों की कहानी ने गांव से लेकर सोशल मीडिया तक हड़कंप मचा दिया है.

ये है पूरा मामला 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह महिला मूल रूप से सिद्धार्थ नगर जिले की रहने वाली है,जिसकी शादी हरियाणा के सिरसा जिले में हुई थी. पति से अनबन के बीच महिला की मुलाकात सिरसा में मजदूरी कर रहे एक युवक से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. महिला अपने पहले प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई, लेकिन यह रिश्ता महज छह महीने में ही टूट गया.

फिर चला दूसरे लवर से चक्कर

इसके बाद महिला का दिल पहले प्रेमी के मौसेरे भाई पर आ गया और वह उसके साथ रहने लगी. लेकिन प्रेम की यह दास्तान यहीं नहीं रुकी. तीसरे मोड़ पर महिला मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंच गई, जहां तीसरे प्रेमी के जीजा के मौसेरे भाई के साथ उसका नया रिश्ता बन गया. इसके बाद महिला उझानी क्षेत्र के एक गांव में उसके साथ रहने लगी.

वीडियो ने मचाई खलबली

मामला तब गंभीर हुआ जब तीसरे प्रेमी के जीजा ने मूसाझाग थाने में तहरीर देकर महिला की बरामदगी की मांग की. पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें वह अपने चौथे प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही है. वीडियो में महिला कहती दिख रही है, ‘हम जिसे पसंद करते हैं, उसी के साथ रहेंगे, अब कहीं नहीं जाएंगे. हमारी ननद ने जसवीर से 30 हजार रुपये लिए हैं.’

अब इलाके में हो रही चर्चा

इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस भी इस अनोखे प्रेम प्रसंग की गुत्थी सुलझाने में लगी है. फिलहाल पुलिस महिला की तलाश कर रही है, लेकिन यह मामला लोगों के बीच अजब प्रेम की गजब कहानी बन चुका है.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: मां ने ले ली अपनी ही बेटी की जान, 3 साल के मासूम बेटे पर भी किया हमला, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: UP News: आकाशीय बिजली ने लील ली दो जिंदगियां, बच्ची समेत दो की गई जान, पसर गया मातम



[ad_2]

Source link