Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalये कोई बाजार है? इसका फोन ले लो... वकील को मोबाइल पर...

ये कोई बाजार है? इसका फोन ले लो… वकील को मोबाइल पर बात करता देख भड़के CJI चंद्रचूड़


Supreme Court News: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) सोमवार को एक वकील पर भड़क गए और उसे कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ जब अपनी कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के लिए बैठे तो उनकी नजर एक वकील पर पड़ी. वह फोन पर बात कर रहा था. यह देख सीजेआई बेहद नाराज हो गए.

इसका मोबाइल ले लो…
सीजेआई ने वकील को टोकते हुए कहा- इधर आओ…, यह कोई बाजार है? सीजेआई ने अपने स्टाफ को वकील का मोबाइल लेने को भी कह दिया. बाद में वकील ने माफी मांगी. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकील को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार ध्यान रखना, दोबारा ऐसी गलती मत करना.

Bar&Bench के मुताबिक चीफ जस्टिस ने आगे कहा- जज सिर्फ फाइल ही नहीं देखते हैं, बल्कि कोर्ट में क्या चल रहा है, इसका भी ध्यान रखते हैं. उनकी नजर हर तरफ होती है.

CJI से मामले सुनने की जिद करने लगा शख़्स

सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की कोर्ट में सोमवार को एक और वाकया हुआ. केसेज की लिस्टिंग के दौरान एक याचिकाकर्ता ने सीजेआई को बताया कि वह पूर्व न्यायिक अफसर है. याचिकाकर्ता ने कहा कि मैं न्याय की आस में सुप्रीम कोर्ट के गलियारे में भटक रहा हूं. मैंने 1970 में हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियरी ज्वाइन की थी. इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपका मामला जस्टिस ऋषिकेश रॉय के सामने लिस्ट करेंगे.

ठीक है मेरे पास ही लगा दो…
सीजेआई की बात पर याचिकाकर्ता ने गुहार लगाते हुए उन्हीं से मामला सुनने का अनुरोध किया. इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं संवैधानिक पीठ में हूं. ऐसे में आपका मामला पिछ़ड़ जाएगा. याचिकाकर्ता ने फिर अपनी बात दोहराई और कहा कि मेरे मामले को कृपया आप ही सुनें. इस पर सीजेआई ने कहा- ठीक है, हमारे पास ही लगा दो. जैसे ही कोई तारीख उपलब्ध होगी, आपको मिल जाएगी.

Tags: CJI Bobde, DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud, Supreme Court



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments