Home Life Style ये लड़की हाथों से तैयार कर रही हैंड प्रिंटेड साड़ियां, एक बार देखेंगे तो हो…

ये लड़की हाथों से तैयार कर रही हैंड प्रिंटेड साड़ियां, एक बार देखेंगे तो हो…

0
ये लड़की हाथों से तैयार कर रही हैंड प्रिंटेड साड़ियां, एक बार देखेंगे तो हो…

[ad_1]

सोनाली भाटी/जालोर.राजस्थान में हैंडीक्राफ्ट का काम बहुत अधिक किया जाता है, जिसे करने के लिए किसी कारखाने की या किसी फैक्ट्री की आवश्यकता नहीं होती, यह काम घर पर भी किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो हैंड प्रिंटेड साड़ी के डिजाइन को जालौर शहर में अपने घर पर ही तैयार कर ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से बेचती हैं. यहीं नहीं इनकी कारीगरी इतनी कमाल की है कि जिसके आगे बड़े-बड़े मॉल व शोरूमों की साड़ियां भी फीकी पड़ जाए.

इन दिनों बहुत सी डिजाइनर और महंगी साड़ियां मिलती है जो सेलिब्रिटीज की भी पहली पसंद बनी है. लेकिन यह हैंड प्रिंटेड साड़ियां सेलिब्रिटीज के साथ महिलाओं को भी बहुत पसंद आ रही है और जालौर शहर की युवती अपने हाथों के हुनर से इन खूबसूरत साड़ियों को बना रही है वो भी अपने घर पर. हैंड प्रिंटेड साड़ी तैयार करने वाली मिताली लोहार बताती है कि यह साड़ी अलग-अलग प्रकार के फैब्रिक जैसे कॉटन, साटन, सिल्क, ऑर्गेंजा पर बनाई जाती है और अलग-अलग डिजाइन से उन्हें तैयार किया जाता है. महिलाओं, युवतियों को यह साड़ी बहुत अधिक पसंद आती है. जहां शोरूम और मॉल में साड़ियों की कीमत 4000 -5000 से शुरू होती है. वहीं, मिताली इस साड़ी को मात्र 1800 से ₹2500 के अंदर तैयार करके देती है. यह साड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से उपलब्ध भी करवाई जाती हैं.

यह भी पढ़ें- फिर चला बनारसी साड़ी का ट्रेंड! यहां लगी महिलाओं की भीड़, दीपिका पादुकोण और नीता अंबानी की भी पहली पसंद

इस तरह से होती है तैयार
मिताली ने बताया कि साड़ी को तैयार करने के लिए अलग-अलग फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है. इन अलग-अलग तरह के कपड़ों पर सांचो व ब्रश की सहायता से तरह-तरह के डिजाइन बनाए जाते हैं. डिजाइन को बनने में लगभग 7 से 8 दिन लगते हैं. यहीं नहीं इन साड़ियों पर कस्टमर चाहे तो अपनी मनपसंद के डिजाइन और रंगों को सिलेक्ट कर सकते हैं. इन साड़ियों की सबसे बड़ी खूबी है कि इन्हें धोने के बाद भी इसका कलर या डिजाइन खराब नहीं होता.

पार्टी और शादियों में होती है अधिक डिमांड
शादियों का सीजन हो या फिर एनिवर्सरी पार्टी या हो बर्थडे पार्टी और भी कई पार्टी व प्रोग्रामों में इस साड़ी की डिमांड बढ़ जाती है. सबको लुभा देने वाली यह साड़ी जिसमें यह हैंडमेड डिजाइन किया गया होता है इसका प्रचलन इस समय में अधिक हो रहा है और तो और सेलिब्रिटीज भी इस प्रकार की साड़ियों के दीवाने होते हैं और यह साड़ियां खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी मंगवाना चाहते हैं यह हैंड प्रिंट डिजाइनर साड़ी तो संपर्क करें IG- stunning_art_by_mitali_lohar

Tags: Lifestyle, Local18, Rajasthan news

[ad_2]

Source link