नई दिल्ली:
Mohammed Shami : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है और कुछ ही देर में आज उन्हें राष्ट्रपति द्वारा इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर शमी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस बड़े मौके से पहले प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. मोहम्मद शमी सहित कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है, जिन्हें ये बड़ा सम्मान मिलने वाला है.
क्या बोले Mohammed Shami ?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने को लेकर कहा, “ये अवॉर्ड एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते हैं. मुझे खुशी है कि मुझे इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है. मेरे लिए ये अवॉर्ड पाना एक सपने के जैसा है, क्योंकि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कई लोगों को ये अवॉर्ड हासिल करते देखा है.”
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, कब-कब होंगे मैच, भारत का शेड्यूल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
खेल रत्न अवॉर्ड : चिराग शेट्टी (बैडमिंटन) और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन)
अर्जुन अवॉर्ड : मोहम्मद शमी (क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग).